नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग को मेंनटेन करने में नाकाम दिखा. लॉकडाउन के बाद भी सोहना के बाजार में लोगों की भीड़ दिखाई दी. ना तो स्थानीय पुलिस भीड़ पर काबू पा पाई और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग को मैनेज कर पाई. जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल दिखा.
जरूरत के सामान के लिए खोले थे बाजार
लॉकडाउन के मद्देनजर एसडीएम ने सोहना के बाजार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक के लिए खोलने का एलान किया है. इस बीच बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. दुकानदार कालाबाजारी करते नजर आए. वो सामान को तय से ज्यादा दामों पर बेचते दिखाई दिए.
सामान खरीदने के लिए लोगों की लगी भीड़
प्रशासन के जरिए दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए एक मीटर के दायरे को चिह्नित भी किया गया है, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दिया. सामान खरीदने को लेकर लोगों में मारामारी देखने को मिली.