नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए साइबर सिटी की पुलिस पुलिस पूरे शहर में नाकाबंदी कर लोगों की भलाई के लिए 24 घंटे खड़ी है. गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने शहर की सामाजिक संस्थाओं से अपील की थी कि वह सरकारी एजेंसी जैसे अस्पताल, पुलिस और जिला प्रशासन का किसी ना किसी रूप में सहयोग करें. जिसके बाद कई सामाजिक संस्थाओं ने प्रशासन का सहयोग किया है और पुलिस कमिश्नर से मिलकर लगभग दो हजार सैनिटाइजर और मास्क दिए हैं.
पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने उन सभी सामाजिक संस्थाओं का आभार जताया है. जो इस महामारी में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. इस संबंध में पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए और जनता की सुरक्षा के लिए शहर में लगभग 8500 पुलिसकर्मी तैनात हैं. उन्होंने कहा कि लोग जिस प्रकार से सहयोग कर रहे हैं उससे पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ता है.
कमिश्नर गुरुग्राम ने कहा कि जनता कर्फ्यू के दिन पुलिसकर्मियों के लिए थाली, ताली और शंख बजाकर अभिवादन किया गया. जिससे पुलिसकर्मियों का मोराल हाई है. उन्होंने गरीब तबके के लोगों की भी मदद के लिए सामाजिक संस्थाओं से आह्वान किया है.
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता नवीन गोयल ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जहां हर शख्स प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर घर बैठा है. तो वहीं पुलिस,डॉक्टर और सफाई कर्मचारी इन दिनों सड़कों पर हैं. ऐसे में सामाजिक संस्था ने जरूरतमंद लोगों के लिए आटा, चावल, दाल, मसाला की थैलियां बनवाई गई हैं. जो पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जाएगी.
वहीं हरियाणा सरकार ने सभी जिलों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस हेल्पलाइन नंबर की मदद से लॉकडाउन के समय कुछ भी जरूरत हो उसे प्रशासन को बता सकते हैं. सरकार ने गुरुग्राम के लिए 9654000098 नंबर जारी किया है.