ETV Bharat / city

गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर को लेकर ये आदेश हुए जारी, जाने से पहले पढ़ लें - गुरुग्राम कोरोना अपेडट

गुरुग्राम का प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर आज शाम से अगले आदेश तक बंद रहेगा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

sheetla mata mandir gurugram closed
शीतला माता मंदिर
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:35 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम का प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर आज शाम से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. आज शाम से अगले आदेश तक शीतला माता मंदिर बंद रहेगा.

इस बारे में जानकारी देते हुए माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक और गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि शीतला माता मंदिर आज शाम से बंद किया जा रहा है जो आगामी आदेशों तक बंद ही रखा जाएगा.

sheetla mata mandir gurugram closed
शीतला माता मंदिर

ये आदेश श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाने की दृष्टि से किए गए हैं. दरअसल चैत्र मेला शुरू होने के बाद से ही लगातार श्रद्धालुओं का ताता मंदिर में लग रहा था. ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता से मंदिर में कोविड-19 नियमों की उल्लंघना होने की खबर दिखाई थी. जिसके बाद आज ये आदेश जारी किए गए हैं.

हरियाणा में कोरोना का कहर जारी

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों ने हैरान कर दिया है. रोजाना रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमितों के आंकड़े सामने आ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश से 6,842 मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 45,363 हो गई है. इसके अलावा सोमवार को हरियाणा में कोरोना से 33 मौतें हुई हैं, जिसके बाद हरियाणा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3448 हो गया है.

ये भी पढें: दिल्ली में कोरोना का सुनामी! 24 घंटे में 28 हजार केस और 277 मौत

गुरुग्राम में कोरोना की स्थिति

वहीं गुरुग्राम में सोमवार 1809 नए कोरोना केस सामने आए थे जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83,548 हो गई है. वहीं गुरुग्राम में अभी तक 383 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. गुरुग्राम में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12,771 है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम का प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर आज शाम से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. आज शाम से अगले आदेश तक शीतला माता मंदिर बंद रहेगा.

इस बारे में जानकारी देते हुए माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक और गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि शीतला माता मंदिर आज शाम से बंद किया जा रहा है जो आगामी आदेशों तक बंद ही रखा जाएगा.

sheetla mata mandir gurugram closed
शीतला माता मंदिर

ये आदेश श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाने की दृष्टि से किए गए हैं. दरअसल चैत्र मेला शुरू होने के बाद से ही लगातार श्रद्धालुओं का ताता मंदिर में लग रहा था. ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता से मंदिर में कोविड-19 नियमों की उल्लंघना होने की खबर दिखाई थी. जिसके बाद आज ये आदेश जारी किए गए हैं.

हरियाणा में कोरोना का कहर जारी

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों ने हैरान कर दिया है. रोजाना रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमितों के आंकड़े सामने आ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश से 6,842 मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 45,363 हो गई है. इसके अलावा सोमवार को हरियाणा में कोरोना से 33 मौतें हुई हैं, जिसके बाद हरियाणा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3448 हो गया है.

ये भी पढें: दिल्ली में कोरोना का सुनामी! 24 घंटे में 28 हजार केस और 277 मौत

गुरुग्राम में कोरोना की स्थिति

वहीं गुरुग्राम में सोमवार 1809 नए कोरोना केस सामने आए थे जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83,548 हो गई है. वहीं गुरुग्राम में अभी तक 383 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. गुरुग्राम में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12,771 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.