ETV Bharat / city

गुरुग्राम: अब कोरोना संक्रमित मरीजों तक दवा और खाना पहुंचाएगा रोबोट - गुरुग्राम अस्पताल कोरोना इलाज रोबोट

कोरोना के खतरे से स्वास्थ्य कर्मियों को थोड़ी राहत देते हुए अब गुरुग्राम के अस्पताल में कोरोना के मरीजों को दवाई और खाना रोबोट के जरिए दिया जाएगा.

robot used in hospital in gurugram to give medicine and food to the corona patient
दवा और खाना पहुंचाएगा रोबोट
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 3:30 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सेक्टर-10 के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रिमतो के संपर्क में अब अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ को कम से कम आना पड़ेगा क्योंकि गुरुग्राम प्रशासन ने इसकी व्यवस्था कर दी है.

संक्रमित मरीजों तक दवा और खाना पहुंचाएगा रोबोट

आइसोलेशन में भर्ती कोविड-19 के मरीजों को दवा देने से लेकर खाना पहुंचाने का काम अब रोबोट करेंगे. हरियाणा में पहली बार इन रोबोट को करोना संक्रिमित के लिए गुरुग्राम में लगाया जाएगा. ये रोबोट मरीजों के इलाज के दौरान एक सहयोगी के तौर पर डॉक्टर्स का हाथ बंटाएगा. दी हाईटेक रोबोटिक्स कंपनी की तरफ से गुरुग्राम जिला प्रशासन को यह रोबोट निशुल्क उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही गुरुग्राम का नागरिक हॉस्पिटल प्रदेश का पहला ऐसा नागरिक हॉस्पिटल बन गया है जहां रोबोट सहायक की भूमिका निभाएगा.

एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे चलेगा रोबोट

ये रोबोट एक बार चार्ज होने पर लगातार 10 घंटे तक काम कर सकता है. अस्पताल के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने को अब यह रॉबर्ट कम कर देगा. यह रोबोट एक साथ कई काम कर सकता है. अगर एक बार में 5 से अधिक कमांड इसे दे दी जाए तब भी यह एक बार में ही काम कर लेगा.

इसे लेजर गाइडेंड तकनीक के आधार पर विकसित किया गया है. जिस भी जगह इस रोबोट को इंस्टॉल करना होगा वहां का नक्शा इसके प्रोग्राम में सेट कर दिया जाएगा. उसके बाद जरूरत के अनुसार कमांड देकर उसका उपयोग कर सकते हैं. रोबोट में नक्शे के साथ बिस्तर नंबर डालने पर यह कमांड मिलते ही उस बिस्तर पर भर्ती मरीज तक पहुंच जाएगा. अगर इस दौरान रोबोट में कोई तकनीकी खराबी आती है तो उसमें लगा एक सायरन बज उठेगा.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सेक्टर-10 के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रिमतो के संपर्क में अब अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ को कम से कम आना पड़ेगा क्योंकि गुरुग्राम प्रशासन ने इसकी व्यवस्था कर दी है.

संक्रमित मरीजों तक दवा और खाना पहुंचाएगा रोबोट

आइसोलेशन में भर्ती कोविड-19 के मरीजों को दवा देने से लेकर खाना पहुंचाने का काम अब रोबोट करेंगे. हरियाणा में पहली बार इन रोबोट को करोना संक्रिमित के लिए गुरुग्राम में लगाया जाएगा. ये रोबोट मरीजों के इलाज के दौरान एक सहयोगी के तौर पर डॉक्टर्स का हाथ बंटाएगा. दी हाईटेक रोबोटिक्स कंपनी की तरफ से गुरुग्राम जिला प्रशासन को यह रोबोट निशुल्क उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही गुरुग्राम का नागरिक हॉस्पिटल प्रदेश का पहला ऐसा नागरिक हॉस्पिटल बन गया है जहां रोबोट सहायक की भूमिका निभाएगा.

एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे चलेगा रोबोट

ये रोबोट एक बार चार्ज होने पर लगातार 10 घंटे तक काम कर सकता है. अस्पताल के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने को अब यह रॉबर्ट कम कर देगा. यह रोबोट एक साथ कई काम कर सकता है. अगर एक बार में 5 से अधिक कमांड इसे दे दी जाए तब भी यह एक बार में ही काम कर लेगा.

इसे लेजर गाइडेंड तकनीक के आधार पर विकसित किया गया है. जिस भी जगह इस रोबोट को इंस्टॉल करना होगा वहां का नक्शा इसके प्रोग्राम में सेट कर दिया जाएगा. उसके बाद जरूरत के अनुसार कमांड देकर उसका उपयोग कर सकते हैं. रोबोट में नक्शे के साथ बिस्तर नंबर डालने पर यह कमांड मिलते ही उस बिस्तर पर भर्ती मरीज तक पहुंच जाएगा. अगर इस दौरान रोबोट में कोई तकनीकी खराबी आती है तो उसमें लगा एक सायरन बज उठेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.