नई दिल्ली/नूंह: जिले में गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल आयोजन हुआ. इस दौरान गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा का जायजा लिया गया. गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे हर्षोउल्लास से मनाने के लिए बुधवार को यासीन मेव डिग्री कॉलेज में फुल ड्रैस रिहर्सल का शानदार प्रर्दशन किया गया.
गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर
फाईनल रिहर्सल के अवसर पर उपायुक्त पकंज ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया उसके बाद परेड का निरीक्षण किया. मार्च पास्ट और अन्य सांस्कृतिक कार्यो का बारिकी से अवलोकन किया. डीएसपी ने कहा कि गणतंत्र दिवस देश की आन-बान-शान का प्रतीक समारोह है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयरियां पूरी कर ली है.
डीएसपी ने किया निरीक्षण
डीएसपी ने कहा कि फाईनल रिहर्सल में विभिन्न स्कूलों के इंचार्ज को जो निर्देश दिए गए है, उन निर्देशो का पूरा पालन करे तथा बच्चों को अभ्यास कराकर गणतंत्र दिवस के लिए तैयार करें. उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त फरीदाबाद मण्डल संजय जून ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे. उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह बडे ही सुदंर व गौरवमयी ढंग से मनाया जाएगा.
इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. गणतंत्र दिवस पर भव्य झांकियां भी निकाली जाएंगी. डीएसपी ने बताया कि 9 जिले में रह रहे रोहिंग्या और अन्य किसी भी संदिग्ध को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.