नई दिल्ली/नूंह: नूंह स्वास्थ्य विभाग के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए कलस्टर कोऑर्डिनेटर और मोबिलाइजर मित्रा की भर्ती की जा रही है. एनजीओ सार्ड के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग नूंह ने अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा मंगलवार और बुधवार को ली है.
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने 40 मोबिलाइजर मित्रा और 16 कलस्टर कोऑर्डिनेटर की भर्ती कर रहा है. जिसके लिए जिले भर से करीब सैकड़ों लोगों ने आवेदन किए हैं. कलस्टर कोऑर्डिनेटर के लिए स्नातक योग्यता की शर्त रखी गई है और मोबिलाइजर मित्रा के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इन पदों पर भर्ती होने के बाद कोरोना से निपटने के अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा. सबसे खास बात तो ये है कि इस योजना से जिले भर के तकरीबन 5 दर्जन बेरोजगार पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान होगा और इसके अलावा जिले के लोगों की सेहत पहले से बेहतर होगी.
ये कर्मचारी टीकाकरण अभियान के अलावा अन्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए अहम किरदार अदा करेंगे. आशा वर्कर और आंगनबाड़ी वर्कर के साथ जमीनी स्तर पर कामकाज को प्रभावी ढंग से लागू करने में कलस्टर कोऑर्डिनेटर और मोबिलाइजर मित्रा अहम भूमिका निभाएंगे.