ETV Bharat / city

बारिश से ठंड जरूर बढ़ी, लेकिन किसानों की खुशी भी बढ़ी

बारिश किसानों की फसल में एक टॉनिक का काम करेगी. कृषि विभाग के अनुसार जो बारिश हुई है, उसका पानी सीधा फसल के ऊपर जाएगा. जिससे फसल मे ज्यादा फुटाव आएगा. जिसके कारण जहां फसल की बढ़ोतरी जल्दी होगी, वही पैदावार भी ज्यादा होगी.

Rain water will benefit crops as a tonic
बारिश ठंड फसल किसान खुशी
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 3:33 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्रामः सोहना में हुई बारिश के बाद भले ही ठंड बढ़ गई हो, लेकिन इस बारिश के बाद किसानों के चहरे पूरी तरह से खिल उठे हैं. किसानों की माने तो बारिश से जहां फसल में जल्दी बढ़ोतरी होगी, वहीं फसल को ठंड से भी राहत मिलेगी जिसका असर सीधा पैदावार पर पड़ेगा.

बारिश का पानी फसलों को टॉनिक की तरह करेगा फायदा

किसानों के चेहरे खिले
इतना ही नहीं इस बारिश ने फसल में स्प्रे डालने का काम किया है. इस बारिश से जहां जौ, गेहूं की फसल को भारी फायदा होगा, वहीं कुछ किसान सरसों की फसल में इसका 10 प्रतिशत का नुकसान मान रहे हैं.

कृषि विभाग भी बता रहा फायदेमंद
लेकिन कृषि विभाग के अनुसार इस बारिश से सरसों की फसल में भी कोई नुकसान नहीं है. इसके अलावा बारिश का फायदा अमरूद के बागानों को भी हुआ है, जहां ठंड के कारण अमरूद ठिठुरा हुआ था और फुलाव नहीं कर रहा था. बारिश के बाद अब अमरूद में भी फुलाव आएगा, जिसका फायदा भी अमरूद के बागान वालों को मिलेगा.

फसलों की पैदावार बढ़ेगी - कृषि विभाग
बारिश किसानों की फसल में एक टॉनिक का काम करेगी. कृषि विभाग के अनुसार जो बारिश हुई है, उसका पानी सीधा फसल के ऊपर जाएगा. जिससे फसल मे ज्यादा फुटाव आएगा. जिसके कारण जहां फसल की बढ़ोतरी जल्दी होगी, वहीं पैदावार भी ज्यादा होगी.

नई दिल्ली/गुरुग्रामः सोहना में हुई बारिश के बाद भले ही ठंड बढ़ गई हो, लेकिन इस बारिश के बाद किसानों के चहरे पूरी तरह से खिल उठे हैं. किसानों की माने तो बारिश से जहां फसल में जल्दी बढ़ोतरी होगी, वहीं फसल को ठंड से भी राहत मिलेगी जिसका असर सीधा पैदावार पर पड़ेगा.

बारिश का पानी फसलों को टॉनिक की तरह करेगा फायदा

किसानों के चेहरे खिले
इतना ही नहीं इस बारिश ने फसल में स्प्रे डालने का काम किया है. इस बारिश से जहां जौ, गेहूं की फसल को भारी फायदा होगा, वहीं कुछ किसान सरसों की फसल में इसका 10 प्रतिशत का नुकसान मान रहे हैं.

कृषि विभाग भी बता रहा फायदेमंद
लेकिन कृषि विभाग के अनुसार इस बारिश से सरसों की फसल में भी कोई नुकसान नहीं है. इसके अलावा बारिश का फायदा अमरूद के बागानों को भी हुआ है, जहां ठंड के कारण अमरूद ठिठुरा हुआ था और फुलाव नहीं कर रहा था. बारिश के बाद अब अमरूद में भी फुलाव आएगा, जिसका फायदा भी अमरूद के बागान वालों को मिलेगा.

फसलों की पैदावार बढ़ेगी - कृषि विभाग
बारिश किसानों की फसल में एक टॉनिक का काम करेगी. कृषि विभाग के अनुसार जो बारिश हुई है, उसका पानी सीधा फसल के ऊपर जाएगा. जिससे फसल मे ज्यादा फुटाव आएगा. जिसके कारण जहां फसल की बढ़ोतरी जल्दी होगी, वहीं पैदावार भी ज्यादा होगी.

Intro:सोहना में हुई बारिश से खिले किसानों के चेहरे

टॉनिक का काम करेगी बारिश...कृषि विभाग

फसल में जल्दी होगी बढ़ोतरी ठंड से भी फसल को मिलेगी राहत

पैदावार पर भी पड़ेगा बारिश का असर

Body:वीओ..सोहना में हुई बारिश के बाद भले ही ठंड बढ़ गई हो लेकिन इस बारिश के बाद किसानों के चहरे पूरी तरह से खिल उठे है किसानों की माने तो बारिश से जहाँ फसल में जल्दी बढ़ोतरी होगी वही फसल को ठंड से भी राहत मिलेगी जिसका असर सीधा पैदावार पर पड़ेगा इतना ही नही इस बारिश ने फसल में स्प्रे डालने का काम किया है इस बारिश से जहाँ जौ,गेहू की फसल को भारी फायदा होगा वही इसका नुकसान कुछ किसान सरसो की फसल में 10 प्रतिशत का मान रहे है लेकिन कृषि विभाग के अनुसार इस बारिश से सरसो की फसल में भी कोई नुकसान नही है इसके अलावा बारिश का फायदा अमरूद के बागानों को भी हुआ है जहां ठंड के कारण अमरूद ठिठुरा हुआ था व फुलाव नही कर रहा था बारिश के बाद अब अमरूद में भी फुलाव आएगा जिसका फायदा भी अमरूद के बागान वालो को मिलेगा...

बाइट:-किसान रूप सिंह व महेश।

Conclusion:वीओ..वही सोहना में हुई बारिश को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों की

माने तो सोहना में होने वाली बारिश किसानों की फसल में एक टॉनिक का काम करेगी कृषि विभाग के अनुसार जो बारिश सोहना में हुई है उसका पानी सीधा फसल के ऊपर जाएगा जिससे फसल मे ज्यादा फुटाव आएगा जिसके कारण जहाँ फसल की बढ़ोतरी जल्दी होगी वही पैदावार भी अधिक होगी....

बाइट:-महाबीर सिंह कृषि विभाग अधिकारी सोहना।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.