नई दिल्ली/पलवल: सोमवार को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ और शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति ने नौकरी बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए अध्यापकों ने लघु सचिवालय के सामने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मां और जेजेपी नेता नैना चौटाला का पुतला भी फूंका. इस दौरान आक्रोशित अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान वेदपाल ने कहा कि सरकार को पीटीआई अध्यापकों की नौकरी बहाली का निर्णय लेना ही होगा. क्योंकि इस महामारी के समय में अध्यापक पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा लिए गए इस तरह के कठोर निर्णय अध्यापकों के मनोबल को गिराने का काम करते हैं.
उन्होंने कहा कि 10 वर्षों से नियमित तौर पर लगे पीटीआई अध्यापकों को राजनीति का शिकार बनाया गया. जबकि भर्ती प्रक्रिया से व्यक्तिगत तौर पर किसी का कोई लेना-देना नहीं था. कोर्ट में भर्ती आयोग का सरकार ने बचाव किया और पीटीआई अध्यापकों की उचित पैरवी नहीं की. इसलिए पीटीआई अध्यापकों को आज ये दिन देखना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार की वजह से दोषी नहीं होते हुए भी 1983 परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को अपनी मांगों को लेकर अध्यापकों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की माता नैना चौटाला का पुतला फूंका है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार शिक्षकों की नौकारी बहाल नहीं करेगी. तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा.