नई दिल्ली/नूंह: सीएए, एनसीआर, एनपीआर के विरोध में जिले के बड़कली चौक पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शनिवार को 24 वें दिन भी जारी है. धरने की अगुवाई कर रहे मेवात विकास सभा के पदाधिकारी अभी भी धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
सीएए और एनआरसी के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन
एडवोकेट रमजान चौधरी ने कहा कि नूंह के लोगों का यह धरना प्रदर्शन सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि हम पिछले 24 दिनों से हम सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुरुआत में प्रशासन ने हमें तकलीफें दी. धरना स्थल पर पानी भर दिया गया और हमारे नौजवानों पर एफआईआर भी किया गया. उन्होंने कहा कि अब समाज में जागरुकता आ चुकी है. हम सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को माने जाने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे.
नूंह ने हमेशा देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है: सद्दीक अहमद इतिहासकार
इतिहासकार सद्दीक अहमद ने कहा कि इतिहास गवाह है कि नुंह ने हमेशा से देश के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी है. उन्होंने कहा कि मेवात ना मुगलों से डरा और ना ही अंग्रेजों से. सद्दीक अहमद ने कहा कि सरकार देश के संविधान को कुचलना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम सरकार को ऐसा करने नहीं देंगे. इतिहासकार सद्दीक अहमद ने कहा कि जबतक हमारी मांगे नहीं मानी जाती हम प्रदर्शन करते रहेंगे.