नई दिल्ली/गुरुग्राम: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री अपना पहला औपचारिक बजट पेश करने से पहले आज प्री-बजट परामर्श बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हितधारकों से बजट पर सुझाव लिए जाएंगे.
सीएम करेंगे प्री-बजट परामर्श बैठक की अध्यक्षता
आज गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में सर्विस सेक्टर और रियल एस्टेट सेक्टर के विशेषज्ञों के साथ दो परामर्श बैठकें निर्धारित की गई हैं. बैठक सुबह 10.00 बजे सर्विस सेक्टर के विशेषज्ञों के साथ होगी, जबकि दूसरी बजट पूर्व बैठक रियल एस्टेट क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ उसी जगह पर दोपहर 2 बजे होगी. इसके अलावा एक और बैठकमेन्युफैक्चरिंग सेक्टर के साथ 15 जनवरी को फरीदाबाद में आयोजित की जाएगी.
कई सेक्टर्स के विशेषज्ञ होंगे शामिल
इस बजट पूर्व परामर्श बैठक में कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), द फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफआईसीसीआई), द नेशनल असोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम), कंसल्टेंसी ऑर्गेनाइजेशन, नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई), ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट असोसिएशन, मोबाइल रिटेलर्स असोसिएशन, कम्युनिकेशन एंड कनेक्टिविटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर सर्विसेज, हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज, लॉजिस्टिक सर्विसेज, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (टेक्नोलॉजी) के विषय विशेषज्ञ भी अपने विचार बैठक में रखेंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल बैठक के दौरान सर्विस सेक्टर और रियल एस्टेट क्षेत्रों के विशेषज्ञों से सुझाव भी लेंगे. इस दौरान वित्त विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जो इन सुझावों को नोट करेंगे ताकि राज्य सरकार के बजट प्रस्तावों में उपयोगी सुझावों को शामिल किया जा सके.