नई दिल्ली/नूंह: पिनगवां कस्बे से गुरुवार को दोपहर बाद करीब पांच बजे अचानक गायब हुई 10 साल की लड़की को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर महज 5 घंटे में एक खंडहर मकान से खोज कर माता - पिता के हवाले किया है.
पढ़ाई के डर से छुपी थी लड़की
जानकारी के मुताबिक कईफा को उसकी मां ने मस्जिद में पढ़ने के लिए भेजा था. लड़की मस्जिद में पढ़ाई करने से डरती थी. जिसकी वजह से वो किसी खंडहर मकान में छुप गई. लड़की के पिता शहजाद ने गुरुवार को पिनगवां थाने में मामले की शिकायत दी. जिसके बाद एसएचओ चंद्रभान ने एसपी संगीता कालिया को सारे मामले की जानकारी दी.
खंडहर मकान में मिली बच्ची
एसपी संगीता कालिया ने सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए दो कंपनियां पिनगवां थाने में भिजवाई और इलाके के आसपास के मकानों और सुनसान पड़ी जगह पर लड़की को तलाशना शुरू किया गया. जिसके बाद गांव के ही एक खंडहर मकान से डरी सहमी हुई लड़की मिल गई.
लड़की ने बताया...
जब लड़की से पूछा गया तो उसने बताया कि वो मस्जिद में पढ़ाई के डर से घर ना जाकर खंडहर मकान में छुप गई थी. एसएचओ चंद्रभान के मुताबिक लड़की को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ये कोई जुर्म या अपहरण जैसी वारदात नहीं है. अगर इलाके में इस तरह की कोई शिकायत मिलेगी तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.