ETV Bharat / city

सोहना: जमीन विवाद में पुलिस ने 125 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज - सांचोली गांव जमीनी विवाद पुलिस कार्रवाई

सोहना के सांचोली गांव में रविवार को करोड़ों रुपये की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. कई लोग घायल हुए और कई लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई. पुलिस ने इस मामले में 125 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

police case filed against 125 people in sancholi village
सोहना जमीन विवाद में 125 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 10:25 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: रविवार को सोहना के सांचोली गांव के पास बने एक फार्म हाउस पर खूनी संघर्ष देखने को मिला. ये खूनी संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब समय फार्म हाउस मालिक अपने फार्म हाउस पर पहुंची. देखते ही देखते वहां पर भारी संख्या में नुनेरा और सांचोली गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. भारी भीड़ को देखते हुए फार्म हाउस मालिक साक्षी बहल के साथ आए लोगों में से किसी व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी.

सोहना जमीन विवाद में 125 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सोहना खूनी संघर्ष मामले में कार्रवाई

फायरिंग के दौरान एक गोली इम्तियाज पूर्व सरपंच निवासी नुनेरा को लग गई. अब पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के करीब 125 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने धारा 307, 506 और मारपीट की संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने एक पक्ष के नुनेरा निवासी पूर्व सरपंच इम्तियाज की शिकायत पर फार्म हाउस मालकिन सहित दर्जन भर लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जमकर चले थे लाठी, डंडे और हुई थी फायरिंग

बता दें कि साक्षी बहल की शिकायत पर एक सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी, डंडे, ईट, पत्थर, फावड़े के अलावा फायरिंग हुई थी जिस मामले में साक्षी बहल पक्ष के करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए थे जिनको पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया जिनको गंभीर चोटें होने के कारण गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया था.

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार साक्षी बहल निवासी रंगपुरी (दिल्ली) ने करीब 10 साल पहले 16 एकड़ जमीन का एक फार्म हाउस सांचोली गांव के पास खरीदा था. जो फार्म हाउस करीब डेढ़ साल से नुनेरा निवासी पूर्व सरपंच इम्तियाज ने खेती करने के लिए बटाई पर लिया हुआ था. फार्म हाउस को आज पूर्व सरपंच इम्तियाज ने फार्म साक्षी बहल के सुपुर्द करना था. जिस बात को लेकर हुई आपसी कहासुनी में मामला इतना बढ़ गया कि पूर्व सरपंच के पक्ष के लोगों द्वारा फार्म हाउस मालिक की बेटी प्रियंका, दामाद विशाल चौहान और अन्य करीब डेढ़ दर्जन लोगों को बुरी तरह पीट-पीट कर घायल कर दिया.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: रविवार को सोहना के सांचोली गांव के पास बने एक फार्म हाउस पर खूनी संघर्ष देखने को मिला. ये खूनी संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब समय फार्म हाउस मालिक अपने फार्म हाउस पर पहुंची. देखते ही देखते वहां पर भारी संख्या में नुनेरा और सांचोली गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. भारी भीड़ को देखते हुए फार्म हाउस मालिक साक्षी बहल के साथ आए लोगों में से किसी व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी.

सोहना जमीन विवाद में 125 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सोहना खूनी संघर्ष मामले में कार्रवाई

फायरिंग के दौरान एक गोली इम्तियाज पूर्व सरपंच निवासी नुनेरा को लग गई. अब पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के करीब 125 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने धारा 307, 506 और मारपीट की संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने एक पक्ष के नुनेरा निवासी पूर्व सरपंच इम्तियाज की शिकायत पर फार्म हाउस मालकिन सहित दर्जन भर लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जमकर चले थे लाठी, डंडे और हुई थी फायरिंग

बता दें कि साक्षी बहल की शिकायत पर एक सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी, डंडे, ईट, पत्थर, फावड़े के अलावा फायरिंग हुई थी जिस मामले में साक्षी बहल पक्ष के करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए थे जिनको पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया जिनको गंभीर चोटें होने के कारण गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया था.

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार साक्षी बहल निवासी रंगपुरी (दिल्ली) ने करीब 10 साल पहले 16 एकड़ जमीन का एक फार्म हाउस सांचोली गांव के पास खरीदा था. जो फार्म हाउस करीब डेढ़ साल से नुनेरा निवासी पूर्व सरपंच इम्तियाज ने खेती करने के लिए बटाई पर लिया हुआ था. फार्म हाउस को आज पूर्व सरपंच इम्तियाज ने फार्म साक्षी बहल के सुपुर्द करना था. जिस बात को लेकर हुई आपसी कहासुनी में मामला इतना बढ़ गया कि पूर्व सरपंच के पक्ष के लोगों द्वारा फार्म हाउस मालिक की बेटी प्रियंका, दामाद विशाल चौहान और अन्य करीब डेढ़ दर्जन लोगों को बुरी तरह पीट-पीट कर घायल कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.