नई दिल्ली/गुरुग्राम: देश और प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं इस संकट की घड़ी में लोगों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारी कवच का काम कर रहे हैं. इसके बावजूद उनका स्वागत लाटी, डंड़े, और पत्थरों से किया जा रहा है. ताजा मामला सोहना विधानसभा के कस्बा के तावडू से सामने आया है.
बताया जा रहा है कि सोहना के कस्बा तावडू में दो पुलिस कर्मचारी लोगों से लॉकडाउन का पासन करने की अपील कर रहे थे. इस दौरान करीब आधा दर्जन लोगों ने उनपर अचानक से हमला कर दिया. हमला इतना भयंकर था कि पुलिस कर्मचारियों को संभलने तक का समय नही मिला. बताया जा रहा है कि हमलावरों के हाथ में लाठी, डंडा, और पत्थर थे.
तावडू के वार्ड नंबर 14 में पुलिस कर्मचारी मस्ती कर रहे युवकों से घरो में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे थे. लेकिन युवकों को पुलिस की अपील नाग्वार गुजरी और पुलिस पर कातिलाना हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि मस्ती कर रहें युवकों का कहना था कि आप कौन होते है लॉकडाउन का पालना कराने वाले और इतना कहकर पुलिस कर्मचारियों पर लाठी डंडों और पत्थरो से हमला दो पुलिस कर्मचारियों लहूलूहान कर दिया.
घटना की सूचना सिटी पुलिस चौकी को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहूंचे सिटी पुलिस कर्मचारियों ने दोनों पुलिस कर्मचारियों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. वहीं घायल पुलिस कर्मचारियों की लिखित शिकायत पर करीब आधा दर्जन नामजद युवकों के खिलाफ 307 जैसी संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपीयों की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है.