ETV Bharat / city

नूंह: पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश किया गिरफ्तार - nuh crime

नूंह पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली भी लगी है.

police arrested wanted gangster in encounter in nuh
इनामी बदमाश किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:19 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: मंगलवार देर शाम नूंह-तावडू मार्ग के रिपीटर नाका पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जबकि दूसरा बदमाश रात का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश से देसी कट्टा, दो खाली खोल, एक जिंदा रौंद और एक बाइक बरामद की गई.

पुलिस ने एनएच में मुठभेड़ में वांछित गैंगस्टर को गिरफ्तार किया

मिली जानकारी के अनुसार गांव रिठठ निवासी उसमान पुत्र इमामुद्दीन हत्या, हत्या का प्रयास,लूट, डकैती, फिरौती सहित कई मामलों में भगोड़ा चल रहा था. आरोपी गुरुग्राम के पटौदी थाने के कई मामलों में 25 हजार का इनामी बदमाश है. पुलिस को आरोपी की काफी समय से तलाश थी.

मंगलवार की देर शाम आरोपी अपने साथी लियाकत पुत्र मिसरू निवासी देवला नंगली के साथ तावडू की तरफ आ रहा था. जैसे ही वो अरावली पर्वत के रिपीटर नाके पर बाइक से पहुंचे तो सीआईए नूंह पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भागने लगे.

पुलिस ने उन्हें रुकवाने प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस पार्टी ने भी फायरिंग की. इसमें उसमान पुत्र इमामुद्दीन के पैर में गोली लगी लगने से वो घायल हो गया. जबकि उसका साथी लियाकत अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.

पुलिस ने घायल उसमान को इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां पर आरोपी उपचाराधीन है. डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उसमान के खिलाफ रोहतक, पटौदी, चौपांकी राजस्थान, फिरोजपुर झिरका और नगीना थाने में मुकदमा दर्ज हैं. जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

नई दिल्ली/नूंह: मंगलवार देर शाम नूंह-तावडू मार्ग के रिपीटर नाका पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जबकि दूसरा बदमाश रात का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश से देसी कट्टा, दो खाली खोल, एक जिंदा रौंद और एक बाइक बरामद की गई.

पुलिस ने एनएच में मुठभेड़ में वांछित गैंगस्टर को गिरफ्तार किया

मिली जानकारी के अनुसार गांव रिठठ निवासी उसमान पुत्र इमामुद्दीन हत्या, हत्या का प्रयास,लूट, डकैती, फिरौती सहित कई मामलों में भगोड़ा चल रहा था. आरोपी गुरुग्राम के पटौदी थाने के कई मामलों में 25 हजार का इनामी बदमाश है. पुलिस को आरोपी की काफी समय से तलाश थी.

मंगलवार की देर शाम आरोपी अपने साथी लियाकत पुत्र मिसरू निवासी देवला नंगली के साथ तावडू की तरफ आ रहा था. जैसे ही वो अरावली पर्वत के रिपीटर नाके पर बाइक से पहुंचे तो सीआईए नूंह पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भागने लगे.

पुलिस ने उन्हें रुकवाने प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस पार्टी ने भी फायरिंग की. इसमें उसमान पुत्र इमामुद्दीन के पैर में गोली लगी लगने से वो घायल हो गया. जबकि उसका साथी लियाकत अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.

पुलिस ने घायल उसमान को इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां पर आरोपी उपचाराधीन है. डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उसमान के खिलाफ रोहतक, पटौदी, चौपांकी राजस्थान, फिरोजपुर झिरका और नगीना थाने में मुकदमा दर्ज हैं. जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.