नई दिल्ली/नूंह: पिनगवां पुलिस ने गौ हत्या के मामाले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गौ हत्या का ये मामला 16 साल पहले का है. 16 से आरोपी पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था.
पुलिस ने के मुताबिक फखरुद्दीन के खिलाफ पुन्हाना पुलिस ने गौ हत्या की धाराओं के तहत गत 4 अप्रैल 2014 को मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस को उसी समय से आरोपी की तलाश थी. कई साल से आरोपी फरार चल रहा था.
जब आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कोर्ट ने इसको पीओ अपराधी साबित कर दिया था. आखिरकार पुलिस ने भगोड़ा अपराधी को पकड़ ही लिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
गौरतलब है कि एसपी नूंह नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने चंद दिन पहले बैठक लेकर सभी थाना प्रभारियों को पीओ और बेल जंपर अपराधियों को पकड़ने पर जोर देने की हिदायत दी थी. जिसका पालन अब पुलिस सख्ती से कर रही है.