नई दिल्ली/गुरुग्राम: देशभर में 20 सितंबर रविवार को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. जिसको लेकर गुरुग्राम मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अपने 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर 2 बूंद जिंदगी की जरूर पिलवाएं.
525 पोलियो बूथ बनाए गए
उन्होंने कहा कि पोलियो बूथ पर एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी बनाए और फेस मास्क का प्रयोग करें. ताकि कोरोना के कहर से भी बचा जा सके.
मंडल आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 525 पोलियो बूथ बनाए गए हैं. जिन पर सुबह से ही पांच साल की आयु तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी. सभी अभिवावक अपने-अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए बूथों पर अवश्य लेकर जाएं ताकि भारत को पोलियो मुक्त बनाया जा सके.
वहीं उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना काल में किसी भी अभिभावक को पोलियो बूथ पर दिक्कत का सामना ना करना पड़े. अगर किसी को कोई समस्या आती है तो उसका समाधान तुरंत किया जाए.उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के कारण इस बार पल्स पोलियो अभियान बहुत चुनौतीपूर्ण है लेकिन हमें इसका एकजुटता से सामना करना है.