नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी स्नेहलता चौटाला का मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. रात करीब 8:25 पर उन्होंने आखिरी सांस ली. बता दें कि उन्हें शनिवार देर रात गंभीर तबीयत होने के चलते अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था.
रविवार शाम से ही परिवार के लोगों ने अस्पताल आना शुरू कर दिया था. ओपी चौटाला के बेटे अभय चौटाला, पोते दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला भी दादी का हाल जानने पहुंचे थे.
वहीं बीच में जब ये खबरें आईं कि ओपी चौटाला की पत्नी का अस्पताल में निधन हो गया है तो इनेलो ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि उनके निधन की खबर सिर्फ अफवाह है. लेकिन अब जो खबर आ रही है उसमें साफ हुआ है कि स्नेहलता जी का निधन रात 8:25 पर हो गया है.
स्नेहलता के निधन की खबर मिलते ही सूबे के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि परमात्मा उन्हें अपने चरणों में स्थान दे.
पूर्व सीएम ओपी चौटाला की पत्नी स्नेहलता चौटाला उस वक्त सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने जेजेपी बनने पर अजय चौटाला फैमिली और उनके बेटों को फटकार लगाई थी. दादी स्नेहलता ने पोतों दुष्यंत और दिग्विजय के लिए कहा था कि ऐसे पोते न होते तो ही अच्छा होता. हालांकि बाद में कहा गया कि दादी स्नेहलता किसी दबाव में ऐसा कह रहीं थी.