नई दिल्ली/गुरुग्राम: लॉकडाउन के तीसरे दिन गुरुग्राम के सदर बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा. जिला प्रशासन ने सदर बाजार में होने वाली भीड़ को कम करने के लिए व्यापारियों को आदेश जारी किए हैं. जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक अब सदर बाजार में सभी दुकाने नहीं खुलेंगे. एक दिन एक तरफ की दुकानें और दूसरे दिन दूसरे तरफ की दुकाने खोली जाएंगी.
लॉकडाउन का पालन ठीक तरह से हो इसको लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जहां लॉकडाउन का पहले और दूसरे दिन लोग पालन करते हुए नहीं दिख रहे थे.वहीं अब लोग पुलिस की सख्ती के बाद लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.
गुरुग्राम के सबसे पुराने सदर बाजार में काफी भीड़ रहती थी. जिसके चलते जिला प्रशासन ने भीड़ को कम करने के लिए सदर बाजार में 1 दिन में कुछ ही दुकानों को खोलने का फैसला लिया है. जहां 1 दिन एक तरफ की दुकानों को खोला जाएगा तो दूसरे दिन दूसरे तरफ की दुकाने खुलेंगी, ताकि भीड़ इकट्ठी ना हो सके.
वहीं व्यापारी भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठा रहे हैं. व्यापारियों ने दुकान के बाहर साफ तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का नोटिस लगा दिया है. वहीं एक समय पर एक ही व्यक्ति को दुकान के अंदर घुसने दिया जा रहा है और जब वो अपना लेकर बाहर निकल रहा है उसके बाद ही दूसरे व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है.