ETV Bharat / city

पिछले 24 घंटों में नूंह में आया कोरोना का सिर्फ एक मरीज, दस मरीज हुए डिस्चार्ज - नूंह कोरोना अपडेट

नूंह में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक मरीज सामने आया है. वहीं 10 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए.

one corona patient found and 10 discharge in nuh
पिछले 24 घंटों में नूंह में आया कोरोना का सिर्फ एक मरीज
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 10:45 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना का सिर्फ एक मामला दर्ज किया गया है. वहीं दस कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. जिले में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1208 हो गई है. जिसमें से 44 एक्टिव मरीज हैं.

जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि रविवार शाम को जारी बुलेटिन में कोरोना का एक नया मरीज मिला है. जिले में पिछले 24 घंटों में 565 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए गए. उन्होंने बताया कि अब सीएचसी स्तर पर सैंपल लिए जाने लगे है. जब सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ना लाजमी है।. उन्होंने बताया कि 2 मरीज ऐसे हैं. जिनका इलाज जिले से बाहर चल रहा है.

बता दें कि, नूंह जिले में करीब 1824 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 80242 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. जिनमें से 77722 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

वहीं 1208 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. जिले में अबतक 1139 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में अब तक 25 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.