नई दिल्ली/नूंह: शुक्रवार को बरसात के साथ आसमानी बिजली गिरने से रवा गांव में एक भाई की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अल आफिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों भाई बरसात से बचाव के लिए घर से दूर झोपड़ी बना रहे थे.
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मांडी खेड़ा ले गए. गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को उपचार के लिए शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
फिरोजपुर थाना प्रबंधक रमेश चंद्र ने बताया कि रवा गांव के दोनों भाई घर से दूर जंगल में बरसात से बचाव के लिए झोपड़ी बना रहे थे कि तभी अचानक बरसात के साथ आसमान से बिजली चमचमाने लगी. थोड़ी ही देर में शोराब व अरशद के ऊपर आसमानी बिजली गिर गई. जिसमें शोराब की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे 4 लोग, आसमानी बिजली गिरने से झुलसे
शोराब की शादी 2 महीने पहले ही हुई है तथा दूसरा भाई अरशद गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें आसमानी बिजली का इतना तगड़ा झटका था कि दोनों भाई उसकी चपेट में आ गए. जबकि अरशद का एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्होंने नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. जिसमें उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
थाना प्रबंधक रमेश चंद ने बताया कि सौराब के शव को मांडीखेड़ा के अल आफिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.