नई दिल्ली/नूंह: फिरोजपुर झिरका के सीआईए की टीम ने नकली सोने की ईंट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. जबकी दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने बताया कि रेड के दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमें एक हवलदार बाल-बाल बच गया.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
मामले के बारे में फिरोजपुर झिरका के डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी संगीता कालिया को सूचना मिली थी कि नकली सोने की ईंट के नाम पर फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले हैं. जिसके बाद एसपी ने फिरोजपुर झिरका के डीएसपी वीरेंद्र सिंह को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने दोहा गांव के पास से वसीम पुत्र सप्पी निवासी पालडी राजस्थान को मौके पर दबोच लिया, लेकिन उसके दो साथी हक्का और टेनी भागने में कामयाब हो गए. पकड़े गए बदमाश से नकली सोने की ईंट , देशी कट्टा , कारतूस और बाइक बरामद की गई है.
गुजरात के व्यापारी को लूटने का था प्लान
डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाशों ने गुजरात की पार्टी से फोन पर संपर्क किया और खजाने में सोना मिलने की बात कहकर सस्ते दाम पर सोना बेचने के जाल में फंसा कर नूंह बुला लिया. तीन बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर दोहा गांव के समीप पहुंचे, जहां पार्टी को भी बुला लिया गया.
पुलिस ने गुजरात से आई उस पार्टी का नाम तो नहीं बताया, लेकिन बदमाश को जरूर दबोच कर सारे मामले से पर्दा उठा दिया. डीएसपी फिरोजपुर झिरका ने बताया कि आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. अभी तक पूछताछ में पता चला है कि बदमाशों ने यूपी के किसी व्यक्ति से नकली सोने की ईंट ली थी. उन्होंने कहा कि जल्दी ही बदमाश के दो अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.