ETV Bharat / city

नूंह: धारा-144 के बावजूद बाजारों में दिखी भीड़, पुलिस ने बाजार बंद कराया

सोमवार के दिन नूंह के बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली. सभी दुकानें पूरी तरह से खुली रही. जिसके बाद पुलिस ने बाजारों में घूम घूमकर लोगों से दुकानें बंद करने की अपील की.

nuh market closed by police due to section 144
धारा-144 के बावजूद बाजारों में दिखी भीड़
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 11:31 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर अपने आप को घरों में कैद करके रखा. लेकिन सोमवार को जैसे ही नूंह जिले में लॉकडाउन नहीं होने की खबर लोगों को लगी. सुबह से ही बाजारों में भीड़ जुटनी शुरू हो गई. जिन दुकानों को सरकार ने खोलने की अनुमति दी थी. उनके बजाए भी सभी प्रकार की दुकान खुली रही. जिसकी वजह से बाजारों में भीड़ बढ़ गई.

धारा-144 के बावजूद बाजारों में दिखी भीड़

बाजारों में बढ़ती भीड़ देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और एसएचओ रतन लाल के नेतृत्व में पुलिस ने लोगों से दुकानें बंद करने की अपील की. इस संबंध में बताते हुए एसएचओ रतन लाल कहते हैं कि लोग अपने आप नहीं संभल रहे हैं. प्रशासन को घूम-घूमकर दुकानों को बंद करवाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर, सब्जी मंडी, परचून की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को बंद कराया जा रहा है. एसएचओ ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है. लेकिन लोग अपनी मनमर्जी से बाहर निकल रहे हैं.

रविवार के दिन जनता कर्फ्यू के दौरान जिले में जहां सन्नाटा पसरा रहा. वहीं सोमवार को बाजारों में काफी भीड़ दिखाई दी. प्रशासन की टीमें क्षेत्र में लगातार दौरा कर रही है और लोगों से घरों से कम से कम निकलने की अपील कर रही है.

नई दिल्ली/नूंह: रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर अपने आप को घरों में कैद करके रखा. लेकिन सोमवार को जैसे ही नूंह जिले में लॉकडाउन नहीं होने की खबर लोगों को लगी. सुबह से ही बाजारों में भीड़ जुटनी शुरू हो गई. जिन दुकानों को सरकार ने खोलने की अनुमति दी थी. उनके बजाए भी सभी प्रकार की दुकान खुली रही. जिसकी वजह से बाजारों में भीड़ बढ़ गई.

धारा-144 के बावजूद बाजारों में दिखी भीड़

बाजारों में बढ़ती भीड़ देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और एसएचओ रतन लाल के नेतृत्व में पुलिस ने लोगों से दुकानें बंद करने की अपील की. इस संबंध में बताते हुए एसएचओ रतन लाल कहते हैं कि लोग अपने आप नहीं संभल रहे हैं. प्रशासन को घूम-घूमकर दुकानों को बंद करवाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर, सब्जी मंडी, परचून की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को बंद कराया जा रहा है. एसएचओ ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है. लेकिन लोग अपनी मनमर्जी से बाहर निकल रहे हैं.

रविवार के दिन जनता कर्फ्यू के दौरान जिले में जहां सन्नाटा पसरा रहा. वहीं सोमवार को बाजारों में काफी भीड़ दिखाई दी. प्रशासन की टीमें क्षेत्र में लगातार दौरा कर रही है और लोगों से घरों से कम से कम निकलने की अपील कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.