नई दिल्ली/नूंह: रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर अपने आप को घरों में कैद करके रखा. लेकिन सोमवार को जैसे ही नूंह जिले में लॉकडाउन नहीं होने की खबर लोगों को लगी. सुबह से ही बाजारों में भीड़ जुटनी शुरू हो गई. जिन दुकानों को सरकार ने खोलने की अनुमति दी थी. उनके बजाए भी सभी प्रकार की दुकान खुली रही. जिसकी वजह से बाजारों में भीड़ बढ़ गई.
बाजारों में बढ़ती भीड़ देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और एसएचओ रतन लाल के नेतृत्व में पुलिस ने लोगों से दुकानें बंद करने की अपील की. इस संबंध में बताते हुए एसएचओ रतन लाल कहते हैं कि लोग अपने आप नहीं संभल रहे हैं. प्रशासन को घूम-घूमकर दुकानों को बंद करवाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर, सब्जी मंडी, परचून की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को बंद कराया जा रहा है. एसएचओ ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है. लेकिन लोग अपनी मनमर्जी से बाहर निकल रहे हैं.
रविवार के दिन जनता कर्फ्यू के दौरान जिले में जहां सन्नाटा पसरा रहा. वहीं सोमवार को बाजारों में काफी भीड़ दिखाई दी. प्रशासन की टीमें क्षेत्र में लगातार दौरा कर रही है और लोगों से घरों से कम से कम निकलने की अपील कर रही है.