नई दिल्ली/नूंह: दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा के नूहं जिले में कोरोना के मामले अब भी आ रहे हैं. लेकिन राहत की बात ये है कि नूंह में मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे है. कोरोना की लड़ाई से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग की गति तेज कर दी है. सैंपलिंग की गति बढ़ाने से नूंह में कोरोन संदिग्ध मरीजों का जल्दी पता लगाया जा सकेगा.
सैंपलिंग को लेकर जारी हुई हेल्पलाइन नंबर
इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिक की सहूलियत को देखते हुए कोविड-19 के लिए हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है. इस हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी समय संपर्क कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी कोरोना की जांच करा सकते हैं. ये जानकारी जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने पत्रकारों को दी.
ये है हेल्पलाइन नंबर
डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि डीसी विरेंद्र खटखटा के दिशा निर्देश पर लोगों की सहूलियत के लिए 7082 6266 86 नंबर जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में ज्यादा से ज्यादा लोग अपना सैंपल कराकर समय रहते कोरोना संक्रमण को फैलने से रोके. कुल मिलाकर कोरोना महामारी को लेकर अब जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी कोशिशों में जुटा हुआ है.
जिला नोडल अधिकारी ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर कार्यरत कर्मचारियों को लोगों से सरल भाषा में बात करनी होगी. अगर फिर भी कोई व्यक्ति ने शिकायत की तो सख्ती से कदम उठाए जाएंगे. आर्टिफिशियल एवं एंटीजन किट से दर्जन भर से अधिक स्थानों पर सैंपलिंग की जा रही है.
पिछले 24 घंटों में नूंह में कोरोना के 11 नए मरीज सामने आए. वहीं 28 मरीजों ठीक हो गए. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं जिले में पहली बार एक दिन में 1400 से अधिक सैंपल जांच के लिए लिए गए. ये सैंपल आरटीपीसीआर व रैपिड एंटिजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं.