ETV Bharat / city

नूंह जिले की अनाज मंडियों में काटी जा रही किसानों की जेब! - nuh news

नूंह जिले की अनाज मंडियों में किसानों की जेब काटने का काम किया जा रहा है. अनाज मड़ी में तुलाई और नमी के नाम पर अवैध रूप से प्रत्येक बैग पर 10 रुपये वसूलने की खबर सामने आ रही है.

Nuh Black marketing on mustard purchase
फिरोजपुर झिरका के विधायक ने अनाज मंडी का दौरा किया
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 7:57 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: देश और प्रदेश में किसानों को सुविधाएं देने के नाम पर बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. लेकिन उन वादों की हकीकत कहीं दिखाई नहीं देती है. नूंह जिले की अनाज मंडियों में किसानों की जेब काटने का काम किया जा रहा है. अनाज मड़ी में तुलाई और नमी के नाम पर अवैध रूप से प्रत्येक बैग पर 10 रुपये वसूलने की खबर सामने आ रही है. वहीं जब इसकी जानकारी फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान को लगी तो उन्होंने फिरोजपुर झिरका अनाज मंडी का दौरा किया.

फिरोजपुर झिरका के विधायक ने अनाज मंडी का दौरा किया



विधायक मामन खान जब मंड़ी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सरसों की फसल को लेकर अनाज मंडी में 2 रुपये किलो सरसों की अधिक धुलाई जा रही थी. साथ ही सरसों में नमी को लेकर मापदंड से ज्यादा कटौती की जा रही थी. बताया जा रहा है कि करीब 13 हजार बैग पर 10 रुपये अवैध रूप से किसानों से वसूले जा रहे थे.

अधिकारियों को लगाई लताड़

नूंह जिले की अनाज मंडी में किसानों की जेब पर खुलेआम आढ़ती और अधिकारी मिलीभगत कर डाका डालने का काम कर रहे हैं. विधायक ने फिरोजपुर झिरका की अनाज मंडी पहुंचकर आढ़ती और खरीद से जुड़े अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई.

विधायक ने बताया कि मामले को लेकर नूंह के डीसी पंकज को अवगत करा दिया गया है. साथ ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भी किसानों द्वारा थाने में दी गई लिखित शिकायत भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी इस बारे में अवगत कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि किसान की खून पसीने की कमाई पर आढ़तियों और अधिकारियों को डाका डालने का कोई हक नहीं है. किसानों ने फिरोजपुर झिरका पुलिस को लिखित शिकायत दी है. जिसको लेकर जल्द ही उचित कार्रवाई कराई जाएगी. साथ ही विधायक मामन खान ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनका एक-एक दाना खरीदा जाएगा.

नई दिल्ली/नूंह: देश और प्रदेश में किसानों को सुविधाएं देने के नाम पर बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. लेकिन उन वादों की हकीकत कहीं दिखाई नहीं देती है. नूंह जिले की अनाज मंडियों में किसानों की जेब काटने का काम किया जा रहा है. अनाज मड़ी में तुलाई और नमी के नाम पर अवैध रूप से प्रत्येक बैग पर 10 रुपये वसूलने की खबर सामने आ रही है. वहीं जब इसकी जानकारी फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान को लगी तो उन्होंने फिरोजपुर झिरका अनाज मंडी का दौरा किया.

फिरोजपुर झिरका के विधायक ने अनाज मंडी का दौरा किया



विधायक मामन खान जब मंड़ी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सरसों की फसल को लेकर अनाज मंडी में 2 रुपये किलो सरसों की अधिक धुलाई जा रही थी. साथ ही सरसों में नमी को लेकर मापदंड से ज्यादा कटौती की जा रही थी. बताया जा रहा है कि करीब 13 हजार बैग पर 10 रुपये अवैध रूप से किसानों से वसूले जा रहे थे.

अधिकारियों को लगाई लताड़

नूंह जिले की अनाज मंडी में किसानों की जेब पर खुलेआम आढ़ती और अधिकारी मिलीभगत कर डाका डालने का काम कर रहे हैं. विधायक ने फिरोजपुर झिरका की अनाज मंडी पहुंचकर आढ़ती और खरीद से जुड़े अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई.

विधायक ने बताया कि मामले को लेकर नूंह के डीसी पंकज को अवगत करा दिया गया है. साथ ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भी किसानों द्वारा थाने में दी गई लिखित शिकायत भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी इस बारे में अवगत कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि किसान की खून पसीने की कमाई पर आढ़तियों और अधिकारियों को डाका डालने का कोई हक नहीं है. किसानों ने फिरोजपुर झिरका पुलिस को लिखित शिकायत दी है. जिसको लेकर जल्द ही उचित कार्रवाई कराई जाएगी. साथ ही विधायक मामन खान ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनका एक-एक दाना खरीदा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.