नई दिल्ली/नूंह: पुन्हाना विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रहीं नॉक्षम चौधरी ने रविवार को हरियाणा में होने जा रही पहली वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. भाजपा नेत्री नॉक्षम चौधरी ने अपने हल्के के सभी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को सीधे इंटरनेट के माध्यम से इस रैली से जोड़ने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार वर्चुअल रैली होने जा रही है. इस वर्चुअल रैली में लोग शहरों में एलईडी के माध्यम से रैली को लाइव देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि वो कार्यकर्ताओं को रैली के लिए मोबाइल से सीधे जुड़ने के लिए लिंक डाल रही हैं. बीजेपी नेत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यकर्ताओं और नेताओं तक ये लिंक डाला जाएगा.
'वर्चुअल रैली में कम खर्चा होता है'
वर्चुअल रैली को लेकर कांग्रेसी नेता लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार वर्चुअल रैली पर बेफिजूल का पैसा खर्च कर रही है. नॉक्षम चौधरी ने कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस बेवजह खर्चे का आरोप लगा रही है. पहले जो रैली होती थी उसमें ज्यादा खर्च आता था, लेकिन वर्चुअल रैली में बहुत कम पैसा खर्च होता है.
उन्होंने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है और लगभग सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो इसलिए वर्चुअल रैली में बहुत कम खर्चा होने जा रहा है. लोगों को भारतीय जनता पार्टी का ये प्रयोग काफी पसंद आ रहा है.