ETV Bharat / city

नूंहः दो दिन से नहीं आया कोई नया केस, जिले में केवल 3 एक्टिव केस - नूंह कोरोना अपडेट

नूंह में बुधवार को भी कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. जिले में अभी भी एक्टिव केसों की संंख्या तीन हैं.

no new case in nuh since last two days
कोरोना नूंह
author img

By

Published : May 13, 2020, 6:05 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: पिछले दो दिन से जिले में कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. तीन दिन पहले नया केस बलई गांव से निकला था जहां 27 वर्षीय व्यक्ति जो कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है, कोरोना से संक्रमित पाया गया था.

हांलाकि ये व्यक्ति 30 अप्रैल से यह अपने घर पर ही था. इस व्यक्ति का 9 मई को सैम्पल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज प्रबंधक की चिंता बढ़ गई है. शुक्रवार से जिस ओपीडी को नल्हड़ में शुरू किया गया उसे भी सोमवार को बंद कर दिया गया है.

ओपीडी बंद होने से मरीजों-तीमारदारों की मुसीबत बढ़ गई है. बलई गांव के पॉजिटिव केस के कांटेक्ट में आए परिवार के 13 लोगों को एकांत में रखा गया है, उनके भी सैंपल लिए जाएंगे. नल्हड़ मेडिकल कालेज में यह पहला केस है. पॉजिटिव केस के संपर्क और डॉक्टरों इत्यादि के सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

नल्हड़ मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 60 मरीजों में से 57 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने के कारण डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब एक्टिव केसों की संख्या 3 रह गई. वहीं नूंह जिले में करीब 4599 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 2002 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2597 लोग रखा गए है.

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 3681 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक व गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं जिनमें से 3412 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. अभी भी 209 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है. हालांकि दो दिन से कोई नया केस सामने ना आने पर सभी ने राहत की सांस ली है.

नई दिल्ली/नूंह: पिछले दो दिन से जिले में कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. तीन दिन पहले नया केस बलई गांव से निकला था जहां 27 वर्षीय व्यक्ति जो कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है, कोरोना से संक्रमित पाया गया था.

हांलाकि ये व्यक्ति 30 अप्रैल से यह अपने घर पर ही था. इस व्यक्ति का 9 मई को सैम्पल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज प्रबंधक की चिंता बढ़ गई है. शुक्रवार से जिस ओपीडी को नल्हड़ में शुरू किया गया उसे भी सोमवार को बंद कर दिया गया है.

ओपीडी बंद होने से मरीजों-तीमारदारों की मुसीबत बढ़ गई है. बलई गांव के पॉजिटिव केस के कांटेक्ट में आए परिवार के 13 लोगों को एकांत में रखा गया है, उनके भी सैंपल लिए जाएंगे. नल्हड़ मेडिकल कालेज में यह पहला केस है. पॉजिटिव केस के संपर्क और डॉक्टरों इत्यादि के सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

नल्हड़ मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 60 मरीजों में से 57 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने के कारण डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब एक्टिव केसों की संख्या 3 रह गई. वहीं नूंह जिले में करीब 4599 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 2002 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2597 लोग रखा गए है.

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 3681 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक व गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं जिनमें से 3412 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. अभी भी 209 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है. हालांकि दो दिन से कोई नया केस सामने ना आने पर सभी ने राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.