ETV Bharat / city

नूंह में कोरोना ने फिर दी दस्तक, शुक्रवार को मिला नया मरीज

नूंह में शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज को होम आइसोलेट किया है. साथ ही उसके संपर्क में आए सभी लोगों को सैंपल लेने के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया है.

new-corona-patient-found-in-nuh
नूंह में कोरोना ने फिर दी दस्तक
author img

By

Published : May 30, 2020, 9:50 AM IST

नई दिल्ली/नूंह: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को नूंह एक में कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. ये मरीज नूंह के गांव बिस्सर अकबरपुर का रहने वाला है. जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस मरीज को होम आइसोलेट कर दिया है. साथ ही इस व्यक्ति के संपर्क में आए 14 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.

पूरे एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि नूंह में जो कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. उसका उपचार किया जा रहा है. इस मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट आने के बाद नियमित उपचार किया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने पूरे एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया है.

बता दें कि नूंह जिले में करीब 5849 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 3264 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2585 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 4896 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे, जिनमें से 4733 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

इसके अलावा जिले में 67 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें से भी अधिकर ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब जिले के कोविड-19 अस्पताल नल्हड़ तथा कोविड-19 केयर सेंटर में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. पूरे जिले में इस समय मात्र एक कोरोना एक्टिव मरीज है. इसके अलावा अभी 95 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

नई दिल्ली/नूंह: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को नूंह एक में कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. ये मरीज नूंह के गांव बिस्सर अकबरपुर का रहने वाला है. जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस मरीज को होम आइसोलेट कर दिया है. साथ ही इस व्यक्ति के संपर्क में आए 14 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.

पूरे एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि नूंह में जो कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. उसका उपचार किया जा रहा है. इस मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट आने के बाद नियमित उपचार किया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने पूरे एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया है.

बता दें कि नूंह जिले में करीब 5849 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 3264 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2585 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 4896 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे, जिनमें से 4733 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

इसके अलावा जिले में 67 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें से भी अधिकर ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब जिले के कोविड-19 अस्पताल नल्हड़ तथा कोविड-19 केयर सेंटर में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. पूरे जिले में इस समय मात्र एक कोरोना एक्टिव मरीज है. इसके अलावा अभी 95 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.