नई दिल्ली/गुरुग्राम: देशभर में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जा रहा है. जिसको लेकर गुरुग्राम में राजस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गुरुग्राम के सरकारी महकमों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई और बताया गया कि आम उपभोक्ता के क्या अधिकार हैं? और कैसे अपने अधिकारों का उपभोक्ताओ को प्रयोग करना चाहिए?
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम
राज्यस्तरीय इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पहुचाना था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उनकी जगह पर प्रदेश के रोजगार और श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक ने पहुंचे. यहां अनूप धान के लोगों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक किया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए.
75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार
इस मौके पर राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि जल्द ही जेजेपी के 75 फीसदी युवाओं को प्राईवेट कंपनियों में रोजगार के वादे को पूरा करेंगे, जिस पर सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला योजना बना रहे हैं. साथ ही अनूप धानक ने हीरो होंडा कंपनी के कर्मचारियों के विवाद को जल्द सुलझाने का दावा भी किया.
देवेंद्र सिंह बबली पर लगे आरोप
साथ ही उन्होंने जेजेपी के ही विधायक देवेंद्र बबली के ऊपर लग रहे आरोपों पर कहा कि उनके संज्ञान में नहीं हैं. बता दें कि जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंब बबली पर निगम में कच्चे कर्मचारियो को लगाने के नाम पर पैसे लिए जाने के आरोप लग रहे हैं. देवेंद्र सिंह बबली पर लगने वाले ये आरोप उनकी सरकार की भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस की नीति की पोल खोलते नजर आ रहे हैं.