गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में नगर निगम की तरफ ये फैसला लिया गया है कि गुरुग्राम में अब मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रहेंगी. गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद की माने तो हर मार्केट हफ्ते में 1 दिन बन्द रहती है, ऐसे ही मंगलवार को 99% लोग मीट नहीं खाते इसलिए ये फैसला लिया गया है कि हर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रहेंगी.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में मंगलवार को बंद रहेगी मीट शॉप, जुर्माना भी बढ़ाया गया
लेकिन इस फैसले को मुस्लिम एकता मंच के चेयरमैन हाजी शहजाद मोहम्मद ने तुगलकी फरमान बताया है और कहा है कि ये फैसला अगर मीट व्यापारियों को कॉन्फिडेंस में लेकर लिया जाता तो बेहतर होता लेकिन ऐसे तुगलकी फरमान निकालना सही नहीं है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम का खेड़की दौला थाना गुरुग्राम के सेक्टर 83 में हुआ स्थानांतरित, ये रही वजह
हालांकि इस फैसले के बाद ये तो तय हो गया है कि गुरुग्राम में अब हर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रहेंगी लेकिन इस फैसले का विरोध भी हो रहा है. इस फैसले को लेकर मुस्लिम एकता मंच सोमवार को उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे और इस फैसले को बदलने की मांग करेंगे.