ETV Bharat / city

उधर जीत के जश्न में डूबे रहे कोहली! इधर गुरुग्राम में उनकी गाड़ी का कट गया चालान - delhi

भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कोहली की गाड़ी का नगर निगम ने चालान काट दिया है. कोहली के गुरुग्राम स्थित घर में गांड़ियों को पीने के पानी से धोया जा रहा था. बता दें कि कप्तान कोहली के पास 2 एसयूवी समेत आधा दर्जन गाड़ियां हैं. जिन्हें धोने के लिए रोजाना हजारों लीटर पीने के पानी की बर्बादी की जाती है.

कोहली की कार का कटा चलान
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 4:28 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: भारतीय क्रिकेट टीम कै कैप्टन विरोट कोहली का गुरुग्राम में नगर निगम ने चालान काटा है. गुरुग्राम नगर निगम ने कोहली को पीने के पानी की बर्बादी करने का दोषी पाया है. निगम कमिश्नर का कहना है कि बीते बुधवार को गुरुग्राम डीएलएफ फेस वन में कोहली के घर के बाहर उनके घरेलू सहायक दीपक पीने के पानी से बीएमडब्ल्यू कार की सफाई कर रहे थे. जिन्हें निगम अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर रोका और कार का 500 रुपये का चालान काटा.

कोहली की कार का कटा चलान

कोहली के पास दो एसयूवी समेत आधा दर्जन गाड़ियां हैं
वहीं निगम अधिकारी की मानें तो कोहली की कार समेत कई और गाड़ियों की भी चालान काटे गए. जिससे पानी की बर्बादी ना की जा सके. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम कैप्टन कोहली के घर में दो एसयूवी समेत 6-7 गाड़ियां हैं. जिसकी धुलाई में करीब एक हजार लीटर पानी की बर्बादी की जाती है. जिसकी शिकायत निगम को पहले भी कई बार मिल चुकी है.

गुरुग्राम में है जल संकट!
जून के महीने में साइबर सिटी का तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच गया है. जिस वजह से जल संकट भी एक सबसे बड़ी समस्या बनकर प्रशासन के लिए सामने खड़ा है. वहीं डीएलएफ फेस एक, दो और तीन की बात करें तो बीते कुछ सप्ताह से यहां पर जल संकट बना हुआ है. लोगों को पानी की किल्लत से होने लगी है. भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली जहां देश के लिए जिम्मेदार नागरिक माने जाते हैं. लोगों को कहीं जनहित मुद्दों में जागरूक भी करते हैं. वहीं कप्तान कोहली से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: भारतीय क्रिकेट टीम कै कैप्टन विरोट कोहली का गुरुग्राम में नगर निगम ने चालान काटा है. गुरुग्राम नगर निगम ने कोहली को पीने के पानी की बर्बादी करने का दोषी पाया है. निगम कमिश्नर का कहना है कि बीते बुधवार को गुरुग्राम डीएलएफ फेस वन में कोहली के घर के बाहर उनके घरेलू सहायक दीपक पीने के पानी से बीएमडब्ल्यू कार की सफाई कर रहे थे. जिन्हें निगम अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर रोका और कार का 500 रुपये का चालान काटा.

कोहली की कार का कटा चलान

कोहली के पास दो एसयूवी समेत आधा दर्जन गाड़ियां हैं
वहीं निगम अधिकारी की मानें तो कोहली की कार समेत कई और गाड़ियों की भी चालान काटे गए. जिससे पानी की बर्बादी ना की जा सके. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम कैप्टन कोहली के घर में दो एसयूवी समेत 6-7 गाड़ियां हैं. जिसकी धुलाई में करीब एक हजार लीटर पानी की बर्बादी की जाती है. जिसकी शिकायत निगम को पहले भी कई बार मिल चुकी है.

गुरुग्राम में है जल संकट!
जून के महीने में साइबर सिटी का तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच गया है. जिस वजह से जल संकट भी एक सबसे बड़ी समस्या बनकर प्रशासन के लिए सामने खड़ा है. वहीं डीएलएफ फेस एक, दो और तीन की बात करें तो बीते कुछ सप्ताह से यहां पर जल संकट बना हुआ है. लोगों को पानी की किल्लत से होने लगी है. भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली जहां देश के लिए जिम्मेदार नागरिक माने जाते हैं. लोगों को कहीं जनहित मुद्दों में जागरूक भी करते हैं. वहीं कप्तान कोहली से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है.

Intro:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की कार का कटा चालान

कप्तान कोहली के पास है 2 एसयूवी समेत 6 से 7 गाड़ी

पीने के पानी से धोई जाती है गाड़ियां

विराट कोहली की गाड़ियों के धुलाई से रोजाना हो रही है पानी की बर्बादी


Body:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कार का कटा चालान...गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 1 स्थित घर के बाहर पीने के पानी से धूल रही कार का कटा चालान...दरअसल बीते बुधवार को गुरुग्राम डीएलएफ फेस वन में कोहली के घर के बाहर उनके घरेलू सहायक दीपक पीने के पानी से बीएमडब्ल्यू कार की सफाई कर रहे थे जिस दौरान निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे और कोहली की कार का 500 रुपये का चालान काटा....

बाइट=यशपाल यादव, कमिश्नर, नगर निगम गुरुग्राम

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार कोहली के घर में दो एसयूवी समेत 6-7 गाड़ियां है जिसकी धुलाई में करीब एक हज़ार लीटर पानी की बर्बादी की जाती ह.... जिसकी शिकायत निगम को पहले भी कई बार मिल चुकी है... जहां एक तरफ साइबर सिटी का तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच गया है जिसके कारण जल संकट भी एक सबसे बड़ी समस्या बनकर प्रशासन के लिए सामने खड़ा है... वहीं डीएलएफ फेस वन 2 और 3 की बात करें तो बीते कुछ सप्ताह से यहां पर जल संकट बना हुआ है और लोगों को पानी की किल्लत से होने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है...

बाइट=यशपाल यादव, कमिश्नर, नगर निगम गुरुग्राम


Conclusion:वही निगम अधिकारी की मानें तो कोहली की कार समेत कई और गाड़ियों की भी चालान काटे गए.... जिससे पानी की बर्बादी ना की जा सके लेकिन विराट कोहली जहां एक तरफ देश के लिए जिम्मेदार नागरिक माने जाते हैं... और लोगों को कहीं जनहित मुद्दों में जागरूक भी करते हैं...ऐसे में कप्तान कोहली से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.