नई दिल्ली/नूंह: किसान इन दिनों बरसात कम होने और नहरों में पानी नहीं होने की वजह से परेशान दिखाई दे रहा है. किसानों ने अपनी समस्या नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद के सामने रखी तो विधायक किसानों की समस्या को देखते हुए जिले के कोटला पंप हाउस पर पहुंच गए. कोटला पंप हाउस पहुंचने के बाद विधायक ने किसानों को 1 सप्ताह के अंदर पानी लाने का भरोसा दिलाया.
उन्होंने कहा कि यदि 1 सप्ताह के अंदर किसानों को सिंचाई के लिए सरकार पानी की व्यवस्था नहीं कराती तो वो जिला मुख्यालय से लेकर चंडीगढ़ विधानसभा तक धरना प्रदर्शन करेंगे और ये धरना प्रदर्शन जब तक जारी रहेंगे. जब तक किसानों को सिंचाई के लिए सरकार पानी मुहैया नहीं कराती.
विधायक आफताब अहमद ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 1 साल से जब से हरियाणा में दोबारा से भाजपा की सरकार बनी है और मेवात के लोगों ने तीनों की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताया है. तभी से जिले के किसानों को सिंचाई का पानी नहीं मिल रहा. प्रदेश सरकार बंद नीयत से जिले के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
विधायक आफताब अहमद ने बताया कि वो पानी की समस्या को लेकर की बार मुख्यमंत्री से मिले हैं, बाबजूद इसके कभी पानी मिलता है तो कभी नहीं. डीसी से लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों तक सभी से पानी मांगा, फिर भी पर्याप्त मात्रा में किसानों को पानी नहीं मिल रहा. उन्होंने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री इस बात का बदला ले रहे हैं? मेवात में तीनों विधायक कांग्रेस के हैं.