नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और जनपद गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को मुरादनगर ब्लॉक एवं भोजपुर ब्लॉक के संगठन के पदाधिकारियों, ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से बैठक कर उनकी समस्याएं जानी. इस दौरान उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर अधिकारियों द्वारा कराया जाएगा.
'वातावरण को स्वच्छ बनाना है'
मंत्री ने जनपद के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की और जिले में चल रहे निर्माणाधीन कार्य एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि हम सबको प्रयास करना है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करते हुए वातावरण को स्वच्छ बनाना है. हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि न केवल अपने आप को बल्कि, अपने आस-पास के परिवेश को भी स्वच्छ बनाए रखना है.
ये भी पढ़ें: Delhi Aiims: डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं
'स्वयं सहायता समूह का हो संचालन'
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर जनपद में विशेष सफाई अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए ताकि संक्रमण की रोकथाम की जा सके. सुरेश कुमार खन्ना ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को मद्देनजर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिलता रहे, जिसके लिए अधिकारीगण उनकी समस्याओं का निस्तारण समय-समय पर कराते रहें. उन्होंने स्वयं सहायता समूह को और सजग बनाने के उद्देश्य से कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह का संचालन जनपद में कराया जाए.
'संक्रमित व्यक्तियों का हो तत्काल इलाज'
प्रभारी मंत्री द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोदीनगर का कोविड-19 को लेकर निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशासनिक स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य अधिकारियों को कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल इलाज अस्पतालों में संभव कराने के संबंध में निर्देश दिए.