नई दिल्ली/नूंह: कोविड-19 का कहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. इसको रोकने के लिए लॉकडाउन के समय को भी बढ़ा दिया गया है. इस कोरोना महामारी के चलते कई दिक्कतें और मुसीबतें उभरकर सामने आ रही है. इस संकट से निपटने के लिए सरकार ने भी रिलीफ फंड बनाए हैं.
कोरोना की इस संकट की घड़ी में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. इसी बीच मेवात बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने जिला उपायुक्त पंकज से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में 21 हजार रुपये का योगदान दिया. वकीलों ने डीसी नूंह को भरोसा दिलाया कि इसके अलावा समाज में जो भी मदद की जरूरत पड़ेगी उसके लिए हम तैयार रहेंगे.
मेवात बार एसोसिएशन कर रहा है मदद
पूर्व प्रधान ताहिर हुसैन रुपड़िया ने पत्रकारों को बताया कि जिला मेवात बार एसोसिएशन प्रधान सलीम खान के अलावा अधिवक्ता हारून खान, मोहम्मद इमरान, जफर इकबाल, मोहम्मद मुस्ताक सहित कई अधिवक्ताओं ने डीसी पंकज से मुलाकात की और 21 हजार की राशि का चेक दिया. उन्होंने कहा कि इसके अलावा नूंह जिले में जो भी मदद की जरूरत होगी, उसके लिए जिला मेवात बार एसोसिएशन तत्पर तैयार रहेगा.