नई दिल्ली/नूंह: बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फिरौती मांगने वाले गिरोह के एक सदस्य को पिनगवां पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी के कई साथियों की पुलिस को अभी तलाश है. जिनसे चोरी की बाइक भी बरामद करनी है.
एसएचओ पिनगवां चंद्रभान ने बताया कि बीती 7 अगस्त को एक व्यक्ति ने बाइक चोरी की शिकायत पुलिस को दी थी. जिसने पता लगाया था कि उसकी बाइक रिठठ गांव में है. जब उसने बाइक लाने के लिए व्यक्ति से संपर्क किया, तो उन्होंने बाइक देने के एवज में 7 हजार रुपये की फिरौती मांगी. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने ऑडियो क्लिप पिनगवां पुलिस को सुनाई.
पुलिस ने उसी ऑडियो क्लिप के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. अगले ही दिन पिनगवां पुलिस ने छापा मारकर रिठठ गांव से शमीम नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया.
पूछताछ में पता चला है कि गांव के मोस्ट वांटेड बदमाश अहमद उर्फ कोद के छोटे भाई सद्दाम को दो लोगों ने चोरी करके ये बाइक दी थी. इसमें कितने लोग शामिल हैं अभी इसकी गहनता से जांच की जा रही है. एसएचओ चंद्रभान ने कहा कि दोनों आरोपी गांव से भागे हुए हैं और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पकड़े गए आरोपी शमीम को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.