ETV Bharat / city

गुरुग्राम: मेदांता अस्पताल में कोरोना मरीज को थमाया 29 लाख का बिल - gurugram medanta corona treatment bill

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ने एक कोरोना मरीज को 29 लाख रुपये का बिल थमाया है. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में संज्ञान लिया है. विभाग ने अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Medanta hospital gave bill of Rs 29 lakh to a corona patient
मेदांता अस्पताल
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 7:41 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना वायरस के इलाज के लिए सरकार ने रेट निर्धारित किए हुए हैं, लेकिन फिर भी प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों से मनमाने रेट वसूल रहे हैं. ताजा मामला गुरुग्राम के नामी अस्पताल मेदांता से सामने आया है. जहां अस्पताल ने एक कोरोना मरीज का 29 लाख रुपये का बिल बना दिया. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को शो कॉज नोटिस जारी किया है.

कोरोना मरीज को थमाया 29 लाख का बिल

दरअसल, 1 जून को सेक्टर-38 स्थित मेदांता अस्पताल में छाती में दर्द की शिकायत के चलते एक मरीज को भर्ती किया गया था. भर्ती होने के बाद मरीज का कोरोना टेस्ट करवाया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. इसके बाद एक महीने मरीज का इलाज अस्पताल में चला और आखिर में अस्पताल ने 29 लाख रुपये का बिल मरीज के परिजनों को थमा दिया.

मरीज की पत्नी ने जमीन बेचकर चुकाए 17 लाख रुपये

अस्पताल के अनुसार 13 लाख रुपये फार्मेसी, 4 लाख 65 हजार रुपये रूम चार्ज, 3 लाख 13 हजार रुपये लैब चार्ज, 7 लाख 50 हजार डॉक्टर विजिट और आईसीयू समेत अन्य चार्ज लगाया गया है. वहीं इसमें कोरोना संक्रमित मरीज की पत्नी ने जमीन बेचकर अस्पताल को 17 लाख रुपये जमा भी करवा दिए, लेकिन उसके बाद भी अस्पताल ने मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया.

इस मामले में मरीज ने गुरुग्राम सीएमओ, डिप्टी कमिश्नर, स्वास्थय मंत्री और सीएम मनोहर लाल को शिकायत की. जिसके बाद अब गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस मामले में मेदांता अस्पातल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर वीरेंद्र यादव ने कहा है कि इस मामले में जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना वायरस के इलाज के लिए सरकार ने रेट निर्धारित किए हुए हैं, लेकिन फिर भी प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों से मनमाने रेट वसूल रहे हैं. ताजा मामला गुरुग्राम के नामी अस्पताल मेदांता से सामने आया है. जहां अस्पताल ने एक कोरोना मरीज का 29 लाख रुपये का बिल बना दिया. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को शो कॉज नोटिस जारी किया है.

कोरोना मरीज को थमाया 29 लाख का बिल

दरअसल, 1 जून को सेक्टर-38 स्थित मेदांता अस्पताल में छाती में दर्द की शिकायत के चलते एक मरीज को भर्ती किया गया था. भर्ती होने के बाद मरीज का कोरोना टेस्ट करवाया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. इसके बाद एक महीने मरीज का इलाज अस्पताल में चला और आखिर में अस्पताल ने 29 लाख रुपये का बिल मरीज के परिजनों को थमा दिया.

मरीज की पत्नी ने जमीन बेचकर चुकाए 17 लाख रुपये

अस्पताल के अनुसार 13 लाख रुपये फार्मेसी, 4 लाख 65 हजार रुपये रूम चार्ज, 3 लाख 13 हजार रुपये लैब चार्ज, 7 लाख 50 हजार डॉक्टर विजिट और आईसीयू समेत अन्य चार्ज लगाया गया है. वहीं इसमें कोरोना संक्रमित मरीज की पत्नी ने जमीन बेचकर अस्पताल को 17 लाख रुपये जमा भी करवा दिए, लेकिन उसके बाद भी अस्पताल ने मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया.

इस मामले में मरीज ने गुरुग्राम सीएमओ, डिप्टी कमिश्नर, स्वास्थय मंत्री और सीएम मनोहर लाल को शिकायत की. जिसके बाद अब गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस मामले में मेदांता अस्पातल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर वीरेंद्र यादव ने कहा है कि इस मामले में जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.