नई दिल्ली/नूंह: पूरे देश में लॉकडाउन का आज छठा दिन है. लॉकडाउन के चलते मजदूरों और बाहर से आए लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. मजदूरों का शहर से अपने गांव की तरफ पलायन जारी है. इसी बीच नूंह में बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट लगा दी गई है.
बता दें कि डिप्टी सिविल सर्जन और जिला नोडल अधिकारी डॉ.अरविंद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के साथ अन्य राज्यों के जिलों के बॉर्डर पर मेडिकल मोबाइल यूनिट लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि बहुत से लोग अन्य राज्यों से नूंह के रास्ते पैदल चलकर या अन्य साधनों से आ रहे हैं, उन सभी के चेकअप के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट की तीन गाड़ियों को लगा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस टीम में एक डॉक्टर, एक फीमेल हेल्थ वर्कर, एक फॉर्मासिस्ट और एक लैब तकनीशियन है. उन्होंने बताया कि थर्मल स्कैनर द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों के शरीर का तापमान चेक करके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.
मेडिकल मोबाइल की यूनिट लगाई गई
डॉ. अरविंद ने बताया कि मेडिकल मोबाइल की एक यूनिट केएमपी हाईवे रेवासन, एक राजस्थान बॉर्डर पर बिवां गांव में और एक भिवानी बॉर्डर पर तावड़ू क्षेत्र में लगाई गई है.
उप सिविल सर्जन डॉ. अरविंद ने सभी आने वाले मजदूरों से आह्वान किया है कि वह अपनी पर्सनल स्वच्छता का ख्याल रखें, कोई दिक्कत आने पर अपने आप को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन करें. जरूरत पड़ने पर जिले के हेल्पलाइन नंबर 70 2785 5102 और 108 पर संपर्क कर सही जानकारी लें.
बता दें कि लॉकडाउन के बाद पूरे देश में परिवहन के साधनों को बंद कर दिया गया था. मजदूरों की मुश्किलें बढ़ गई थी, जिसके बाद हजारों की संख्या में मजदूरों ने पैदल ही अपने घर जाने का फैसला लिया था. कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया है.