ETV Bharat / city

Maruti Suzuki को मानेसर प्लांट में काम शुरू करने की मिली मंजूरी

author img

By

Published : Apr 23, 2020, 9:52 AM IST

लॉकडाउन में ऑटो मोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी को मानेसर प्लांट शुरू करने की अनुमति मिल गई है.

Maruti Suzuki gets approval to start work at Manesar plant
मानेसर प्लांट में काम शुरू करने की मिली मंजूरी

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिला प्रशासन ने एनसीआर की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी को सिंगल शिफ्ट में प्लांट खोलने की अनुमति दे दी है. मारुति कंपनी ने 4696 श्रमिकों से काम करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्हें केवल 600 श्रमिक से सिंगल शिफ्ट में काम करने अनुमति मिली है.

Maruti Suzuki gets approval to start work at Manesar plant
मानेसर प्लांट में काम शुरू करने की मिली मंजूरी

इस दौरान कंपनी को कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का भी ध्यान रखना होगा. साथ ही कंपनी को 50 वाहनों की आवाजाही के लिए भी अनुमति दी गई है. गुरुग्राम के जिला मजिस्ट्रेट अमित खत्री ने बताया कि मारुति सुजुकी का मानेसर प्लांट केवल रखरखाव और बुनियादी काम के लिए खोला गया है, हालांकि, अभी यहां कारों का उत्पादन शुरू नहीं होगा.

  • Manesar plant of Maruti Suzuki has been opened for maintenance and basic work, however, production will not resume now: Amit Khatri, District Magistrate, Gurugram #Haryana pic.twitter.com/Y0jDboIcVE

    — ANI (@ANI) April 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के मुताबिक मारुति कंपनी ने प्रशासन से 4696 श्रमिकों की काम करने की अनुमति मांगी थी. लेकिन जिला प्रशासन ने सिर्फ 600 श्रमिकों से काम करने की अनुमति दी है. वो भी तब जब सिंगल सेट में काम किया जाएगा. इसी के साथ-साथ कंपनी को 50 वाहनों की आवाजाही के लिए भी अनुमति दी गई है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिला प्रशासन ने एनसीआर की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी को सिंगल शिफ्ट में प्लांट खोलने की अनुमति दे दी है. मारुति कंपनी ने 4696 श्रमिकों से काम करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्हें केवल 600 श्रमिक से सिंगल शिफ्ट में काम करने अनुमति मिली है.

Maruti Suzuki gets approval to start work at Manesar plant
मानेसर प्लांट में काम शुरू करने की मिली मंजूरी

इस दौरान कंपनी को कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का भी ध्यान रखना होगा. साथ ही कंपनी को 50 वाहनों की आवाजाही के लिए भी अनुमति दी गई है. गुरुग्राम के जिला मजिस्ट्रेट अमित खत्री ने बताया कि मारुति सुजुकी का मानेसर प्लांट केवल रखरखाव और बुनियादी काम के लिए खोला गया है, हालांकि, अभी यहां कारों का उत्पादन शुरू नहीं होगा.

  • Manesar plant of Maruti Suzuki has been opened for maintenance and basic work, however, production will not resume now: Amit Khatri, District Magistrate, Gurugram #Haryana pic.twitter.com/Y0jDboIcVE

    — ANI (@ANI) April 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के मुताबिक मारुति कंपनी ने प्रशासन से 4696 श्रमिकों की काम करने की अनुमति मांगी थी. लेकिन जिला प्रशासन ने सिर्फ 600 श्रमिकों से काम करने की अनुमति दी है. वो भी तब जब सिंगल सेट में काम किया जाएगा. इसी के साथ-साथ कंपनी को 50 वाहनों की आवाजाही के लिए भी अनुमति दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.