नई दिल्ली/नूंह: रोजका मेव थाना क्षेत्र के गांव सिलानी के जंगल में ट्यूबवेल पर बने कमरे में एक युवक को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया. मृतक दिमागी रूप से परेशान बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएससी नूंह से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया. मृतक का नाम रमेश (43) पुत्र चुन्नीलाल निवासी मूसानगर कानपुर देहात यूपी बताया जा रहा है.
मृतक गत 27 फरवरी को अपने गांव से नूंह जिले के रोजका मेव थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सिलानी में फेरी का काम करने आया था. फेरी करके अपना जीवन गुजर-बसर करता था. बताया जा रहा है कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
रोजका मेव पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की जांच भी कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच में पूरी तरह से मामले का खुलासा हो पाएगा कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर ये हत्या का मामला है लेकिन शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला मानते हुए पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.