नई दिल्ली/गुरुग्राम : हरियाणा में रविवार रात से हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन चुकी है. तेज बारिश के चलते गुरुग्राम के राजीव चौक पर बने अंडरपास में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. व्यक्ति के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौक पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को निकालने की कोशिश की गई. फिलहाल अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है.
वहीं पिछले कई दिनों से जहां लोगों तेज गर्मी से परेशान थे तो रविवार रात से हो रही बारिश ने भी लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. मानसून की बारिश ने गुरुग्राम प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है.
साइबर सिटी से बारिश के बाद ऐसी तस्वीर सामने आ रही है, जिसे देखकर जनता परेशान है. बारिश के बाद जहां शहर की सड़कें डूबी दिखाई दीं तो वहीं जिला प्रशासन के दफ्तर भी जलमग्न हो गए.
ये भी पढ़ें: बारिश में कीचड़ बना काल, बचाने गए दूसरे युवक की भी गई जान
अब ऐसे में जब प्रशासन खुद के दफ्तरों को हीं नहीं बचा पाया तो आम जनता की क्या सहायता करेगा. वहीं राजीव चौक पर बने अंडरपास में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई, जिसके बाद प्रशासन पर और सवाल खड़े हो रहे हैं.