ETV Bharat / city

13 जुलाई को लगेगी लोक अदालत, 20 हजार मामलों की होगी सुनवाई - ट्रैफिक चालान

अदालत में मामलों की लंबी लिस्ट से न्याय मिलने में तो लोगों को वक्त लगता ही है, साथ ही साथ पैसों और वक्त का भी खासा नुकसान होता है. अब इसी मामले को लेकर जिला अदालत की तरफ से लोक अदालत लगाई जा रही है.

13 जुलाई को 20 हजार मामलों की होगी सुनवाई
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 11:46 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिला अदालत में 13 जुलाई को लोक अदालत लगाई जाएगी. जिसमें 20 हजार केसों की सुनवाई और निपटारे की व्यवस्था की जाएगी. जिला अदालत में हर रोज बढ़ते केस के दबाव को कम करने के लिए लोक अदालत लगाई जा रही है. जिससे बढ़ रहे मामलों को कम किया जा सके.

13 जुलाई को 20 हजार मामलों की होगी सुनवाई

अदालत में मामलों की लंबी लिस्ट से न्याय मिलने में तो लोगों को वक्त लगता ही है. साथ ही साथ पैसों और वक्त का भी खासा नुकसान होता है. जिसे देखते हुए जिला अदालत की तरफ से ये पहल की जा रही है. सेशन जज आर.के सोंधी ने बताया कि इस वक्त करीब डेढ़ लाख से ज्यादा केस लंबित हैं. जिनमें सबसे ज्यादा मामले चेक बाउंस और ट्रैफिक चालान के हैं.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिला अदालत में 13 जुलाई को लोक अदालत लगाई जाएगी. जिसमें 20 हजार केसों की सुनवाई और निपटारे की व्यवस्था की जाएगी. जिला अदालत में हर रोज बढ़ते केस के दबाव को कम करने के लिए लोक अदालत लगाई जा रही है. जिससे बढ़ रहे मामलों को कम किया जा सके.

13 जुलाई को 20 हजार मामलों की होगी सुनवाई

अदालत में मामलों की लंबी लिस्ट से न्याय मिलने में तो लोगों को वक्त लगता ही है. साथ ही साथ पैसों और वक्त का भी खासा नुकसान होता है. जिसे देखते हुए जिला अदालत की तरफ से ये पहल की जा रही है. सेशन जज आर.के सोंधी ने बताया कि इस वक्त करीब डेढ़ लाख से ज्यादा केस लंबित हैं. जिनमें सबसे ज्यादा मामले चेक बाउंस और ट्रैफिक चालान के हैं.

Intro:13 जुलाई को गुरुग्राम जिला अदालत में लगेगी लोक अदालत.... अदालत में बढ़ते मामलों का किया जाएगा निपटारा....20000 केसों की सुनवाई और निपटारे की होगी व्यवस्था.... चेक बाउंस और ट्रैफिक वायलेंस के हैं सबसे ज्यादा मामले.... जिला अदालत में लंबित हैं डेढ़ लाख मामले....गुरुग्राम के सेशन जज आरके सोडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की अपील केस के जल्द निपटारे के लिए लोक अदालत में केस लाने की अपील की


Body:साइबर सिटी गुरुग्राम की जिला अदालत में 13 जुलाई को लोक अदालत का आयोजन किया जाना है.... दरअसल जिला अदालत में हर रोज बढ़ते केस के दबाव को कम करने के लिए लोक अदालत लगाई जाएगी अदालत में केस ओं की लंबी लिस्ट से न्याय मिलने में तो लोगों को समय लगता ही है साथ ही साथ पैसों और समय का भी खासा नुकसान होता है जिससे देखते हुए जिला अदालत की तरफ से यह पहल की जा रही है....

बाइट=आर.के सोंधी, सेशन जज, गुरुग्राम

गुरुग्राम जिला अदालत में आज के वक्त करीब डेढ़ लाख से ज्यादा केस लंबित हैं.... केस की लंबी चौड़ी लिस्ट को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि न्यायपालिका में मामलों की सुनवाई में देरी क्यों होती है इन मामलों में सबसे ज्यादा मामले चेक बाउंस ट्रेफिक चालान की है जिनका निपटारा जल्द से जल्द लोक अदालत में किया जाएगा

बाइट=आर.के सोंधी, सेशन जज, गुरुग्राम



Conclusion:गुरुग्राम जिला अदालत में 55 से 60 हज़ार मामले सिर्फ चेक बाउंस के चल रहे हैं तो वहीं चालान की संख्या दूसरे नंबर पर है 13 जुलाई को लगने वाली लोक अदालत ने चेक बाउंस चालान वैवाहिक जमीनी झगड़े जैसे मामलों की तुरंत सुनवाई और निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा जिला अदालत का लक्ष्य है कि लोक अदालत के जरिए 20000 मामलों का निपटारा किया जाए ताकि के शो की लंबी फेहरिस्त सब कुछ कम हो सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.