ETV Bharat / city

नूंह: अटल किसान-मजदूर कैंटीन की शुरुआत, 10 रुपये में मिलेगा खाना - nuh news in hindi

जिला की अनाज मंडी में किसानों - मजदूरों के लिए सस्ते भोजन की व्यवस्था अटल किसान मजदूर कैंटीन के माध्यम से रविवार को कर दी गई. सोहना से विधायक संजय सिंह ने कैंटीन के शुभारंभ के अवसर पर कैंटीन में बने खाने का जायका लिया.

Labor canteen started in Nuh.
अटल किसान-मजदूर कैंटीन की शुरुआत
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 8:58 AM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिला की अनाज मंडी में किसानों - मजदूरों के लिए सस्ते भोजन की व्यवस्था अटल किसान मजदूर कैंटीन के माध्यम से रविवार को कर दी गई. विधायक सोहना संजय सिंह ने कैंटीन के शुभारंभ अवसर पर न केवल कैंटीन में बने खाने का जायका लिया बल्कि कैंटीन का उद्घाटन कर उसे किसान औऱ मजदूरों और गरीबों को सौंप दिया. अनाज मंडी नूंह में खुली अटल किसान मजदूर कैंटीन में महज दस रुपये में अब गरीब भरपेट खाना खा सकेंगे. जिसमें चपाती , दाल , चावल , सब्जी इत्यादि महज ₹10 में अब गरीबों की थाली में परोसी जाएगी.

नूंह में अटल किसान- मजदूर कैंटीन की हुई शुरुआत

रोजाना इस कैंटीन में तकरीबन 300 किसान, मजदूर, गरीबों के खाने का लक्ष्य रखा गया है. अगर 300 से ज्यादा खाना खाने लोग पहुंचे तो भी उन्हें निराश होकर नहीं लौटना पड़ेगा. गरीबों को भी अब भूख लगने पर जेब की तरफ देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कैंटीन को रविवार को दुल्हन की तरह सजाया गया था. कैंटीन के निर्माण में करीब 20 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक ने सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत करीब 10 लाख रुपये बर्तन, फर्नीचर इत्यादि के लिए दिए गए हैं.

महिलाओं के लिए मिला रोजगार, सुरक्षा का भी खास इंतजाम

सहारा आजीविका महिला फेडरेशन नूह से जुड़ी करीब दर्जन भर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को केंटीन में खाना बनाने का रोजगार मिल चुका है. सभी महिलाएं अपनी ड्रेस में कुछ अलग ही दिखाई पड़ रही थी. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए कैंटीन को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. कैंटीन में बैठने की पुख्ता व्यवस्था की गई है. खाने की गुणवत्ता की भी सीसीटीवी नजर रखेगा.

'उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाये नाली में'

'उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाये नाली में' कैंटीन के उदघाटन अवसर पर इस स्लोगन से यहां आने वाले लोगों को जागरूक करने की भरपूर कोशिश की गई. साफ-सफाई का भी अटल कैंटीन में विशेष ख्याल रखा जाएगा. अब कोई गरीब भूखे पेट नूंह शहर में रात नहीं बिताएगा.

नई दिल्ली/नूंह: जिला की अनाज मंडी में किसानों - मजदूरों के लिए सस्ते भोजन की व्यवस्था अटल किसान मजदूर कैंटीन के माध्यम से रविवार को कर दी गई. विधायक सोहना संजय सिंह ने कैंटीन के शुभारंभ अवसर पर न केवल कैंटीन में बने खाने का जायका लिया बल्कि कैंटीन का उद्घाटन कर उसे किसान औऱ मजदूरों और गरीबों को सौंप दिया. अनाज मंडी नूंह में खुली अटल किसान मजदूर कैंटीन में महज दस रुपये में अब गरीब भरपेट खाना खा सकेंगे. जिसमें चपाती , दाल , चावल , सब्जी इत्यादि महज ₹10 में अब गरीबों की थाली में परोसी जाएगी.

नूंह में अटल किसान- मजदूर कैंटीन की हुई शुरुआत

रोजाना इस कैंटीन में तकरीबन 300 किसान, मजदूर, गरीबों के खाने का लक्ष्य रखा गया है. अगर 300 से ज्यादा खाना खाने लोग पहुंचे तो भी उन्हें निराश होकर नहीं लौटना पड़ेगा. गरीबों को भी अब भूख लगने पर जेब की तरफ देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कैंटीन को रविवार को दुल्हन की तरह सजाया गया था. कैंटीन के निर्माण में करीब 20 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक ने सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत करीब 10 लाख रुपये बर्तन, फर्नीचर इत्यादि के लिए दिए गए हैं.

महिलाओं के लिए मिला रोजगार, सुरक्षा का भी खास इंतजाम

सहारा आजीविका महिला फेडरेशन नूह से जुड़ी करीब दर्जन भर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को केंटीन में खाना बनाने का रोजगार मिल चुका है. सभी महिलाएं अपनी ड्रेस में कुछ अलग ही दिखाई पड़ रही थी. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए कैंटीन को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. कैंटीन में बैठने की पुख्ता व्यवस्था की गई है. खाने की गुणवत्ता की भी सीसीटीवी नजर रखेगा.

'उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाये नाली में'

'उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाये नाली में' कैंटीन के उदघाटन अवसर पर इस स्लोगन से यहां आने वाले लोगों को जागरूक करने की भरपूर कोशिश की गई. साफ-सफाई का भी अटल कैंटीन में विशेष ख्याल रखा जाएगा. अब कोई गरीब भूखे पेट नूंह शहर में रात नहीं बिताएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.