नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस को नई सौगात मिली हैं. यहां के सेक्टर 83 इलाके में निजी बिल्डर ने अपनी जमीन पर थाना बनवाकर गुरुग्राम पुलिस को सौंपा हैं. इस मौके पर गुरुग्राम पुलिस के कमिश्नर केके राव पहुंचे और उन्होंने थाने का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: एक दिन में रिकॉर्ड 40 हजार वैक्सीनेशन, एडवर्स रिएक्शन का एक केस
पुलिस कमिश्नर की माने तो इस थाने के खुलने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा मिलेगा क्योंकि गुरुग्राम का सेक्टर 82-83 और आसपास का पूरा इलाका खेड़की दौला थाने इलाके के अंतर्गत आता था. मगर पुलिस की पहुंच हाईवे से इस जगह तक पहुंचने में मददगार साबित नहीं हो पाती थी.
ऐसे में इस इलाके के बीचो बीच थाने के खुल जाने पर कहीं ना कहीं लोगों तक पुलिस की मौजूदगी बहुत आसान हो जाएगी और भविष्य में पुलिस समय रहते लोगों तक पहुंच सकेगी.
ये भी पढ़ें- सबसे प्रदूषित राजधानी बनी दिल्ली, 30 में से 22 शहर भारत के
हालांकि गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने यह तो साफ कर दिया कि लोगों को इस थाने के खुलने से काफी राहत मिलेगी और आसपास के इलाके के लोग अपने आप को सुरक्षित मान सकेंगे.