नई दिल्ली/नूंह: अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा आइसोलेशन वार्ड में पिछले कई दिनों से इलाज करा रहे तबलीगी जमात के एक सदस्य की मौत हो गई है. तबलीगी जमात सदस्य की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसकी मौत किस वजह से स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच में जुटा है. जानकारी के अनुसार काले खान पुत्र अलाउद्दीन निवासी अलीगढ़ उम्र 38 वर्ष, कानपुर यूपी से अपने 9 साथियों के साथ तबलीगी जमात में निकला था.
डीसी पंकज ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक जमाती राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी में अपने साथियों के साथ क्वारेंटाइन सेटर में था. डीसी नूंह के मुताबिक इसका मरकज निजामुद्दीन से कोई संबंध नहीं था. काले खान की मृत्यु उपचार के दौरान आइसोलेशन वार्ड मांडी खेड़ा में हुई है. काले खान का कोरोना वायरस का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
स्वास्थ्य विभाग के डॉ. अब इस बात का पता लगा रहे हैं कि आखिरकार मौत की वजह से दिल का दौरा है या कोई अन्य बीमारी से उसकी जान गई है. जमाती के शव को भिजवाने के लिए उनके परिजनों से तथा कानपुर जिला प्रशासन से संपर्क किया जा रहा है. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी.