नई दिल्ली/गुरुग्रामः भारत की चुनाव प्रक्रिया देखने अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल के 11 सदस्य टीम गुरुग्राम आई है. टीम चुनाव के लिए सामान वितरण का कार्य देखेगी. इसके अलावा 12 मई को होने वाली मतदान प्रक्रिया को लेकर पोलिंग बूथों पर भी विदेशी प्रतिनिधिमंडल की नजर रहेगी. इसके लिए प्रतिनिधिमंडल जिले की चुनिंदा पोलिंग बूथों का दौरा भी करेगा.
लोकसभा चुनाव में केवल भारत के लोग ही रुचि नहीं ले रहे हैं, बल्कि यहां विदेशी भी खूब रुचि दिखा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त अमित खत्री ने विदेश से आई 11 सदस्य टीम को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी.