नई दिल्ली/नूंह: नई अनाज मंडी में इनेलो ने जिला कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया. रादौर से पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने इसमें शिरकत की. जिनका कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया. श्याम सिंह राणा ने तीनों विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ संगठन को लेकर बैठक की.
उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला और अभय सिंह चौटाला के दिशा निर्देश अनुसार संगठन मीटिंग के लिए वो मेवात पहुंचे हैं. श्याम सिंह राणा ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए 4 लोगों की ड्यूटी लगाई है.
श्याम सिंह ने जिले के सभी कार्यकर्ताओं के साथ राय मशवरा कर सभी विधानसभाओं पर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए बैठक की. चुनाव को जीतने के लिए बूथ स्तर को मजबूत करना व चुनाव के समय में हर बूथ पर इनेलो का कार्यकर्ता मजबूत होगा. तभी आने वाले समय में चुनाव को जीता जा सकता है.
श्याम सिंह राणा ने कहा कि संगठन मजबूत बनेगा तभी सरकार बनेगी. श्याम सिंह राणा ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. हमारे नेता अभय सिंह चौटाला ने किसानों के हित के लिए विधानसभा में अपना इस्तीफा दिया है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार व कांग्रेस पार्टी किसान विरोधी है.