ETV Bharat / city

दिल्ली में लॉकडाउन से गुरुग्राम में लोगों को होगी परेशानी, उद्योगपति हुए नाराज

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:52 PM IST

दिल्ली में लॉकडाउन से गुरुग्राम के लोगों को भी भारी परेशानी होने वाली है. कच्चे माल की सप्लाई से लेकर कर्मचारियों के आने जाने पर क्या व्यवस्था रहेगी ये दिल्ली सरकार द्वारा साफ नहीं किया गया.

delhi lockdown gurugram industrialist problem
दिल्ली में लॉकडाउन से गुरुग्राम में लोगों को होगी परेशानी

नई दिल्ली/गुरुग्राम: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के आदेशों का असर साइबर सिटी गुरुग्राम में साफ तौर से देखा जा सकता है. अब इन आदेशों से हजारों लोगों के रोजगार पर संकट फिर से मंडराने लगा है.दरअसल हजारों लोग हर रोज गुरुग्राम से दिल्ली विभिन्न कंपनियों में नौकरी करने के लिए आते जाते हैं, लेकिन 26 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेशों के बाद इन लोगों के लिए क्या स्थिति सुनिश्चित की जाती है इसके बारे में दिल्ली सरकार द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया है.

दिल्ली में लॉकडाउन से गुरुग्राम में लोगों को होगी परेशानी

वहीं गुरुग्राम के उद्योगपतियों की मानें तो गुरुग्राम में पहले ही प्रवासी मजदूर लॉकडाउन की आशंकाओं के कारण पलायन करने को मजबूर हो चले हैं वहीं अब दिल्ली में लॉकडाउन के आदेशों के बाद स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो सकती है.

इस मामले में दिल्ली से गुरुग्राम तक रोजाना सफर करने वाले उद्योगपति जतिन ग्रोवर की मानें तो जिले के छोटे एवं मंझले उद्योग पहले ही आर्थिक मंदी की चपेट में हैं, और अब फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया. इससे एक बार फिर काफी नुकसान होने वाला है.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काफी खतरनाक रूप ले रहा है. इसी के चलते दिल्ली में लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं कई जरूरी चीजों के लिए लॉकडाउन में छूट का प्रावधान भी रखा गया है, लेकिन उद्योग को जरूरी चीजों में नहीं रखा गया. उद्योग जगत को लोगों को ई-पास लेना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना: लॉकडाउन का पहला दिन, देखें अलग-अलग इलाकों से ग्राउंड रिपोर्ट

व्यापारी अनिल कुमार ने बताया कि दिल्ली से कच्चे माल की सप्लाई भी बड़े तौर पर की जाती है. ऐसे में आने वाले दिनों में व्यापारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.दिल्ली सरकार ने बहुत सी चीजों में छूट भी दी जाएगी ऐसे आदेश भी जारी किए हैं, लेकिन नौकरीपेशा लोगों के लिए क्या कुछ व्यवस्था की जाएगी इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया. जिससे तमाम नौकरीपेशा लोगों के साथ-साथ उद्योगपतियों में असमंजस की स्थिति बनती जा रही है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के आदेशों का असर साइबर सिटी गुरुग्राम में साफ तौर से देखा जा सकता है. अब इन आदेशों से हजारों लोगों के रोजगार पर संकट फिर से मंडराने लगा है.दरअसल हजारों लोग हर रोज गुरुग्राम से दिल्ली विभिन्न कंपनियों में नौकरी करने के लिए आते जाते हैं, लेकिन 26 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेशों के बाद इन लोगों के लिए क्या स्थिति सुनिश्चित की जाती है इसके बारे में दिल्ली सरकार द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया है.

दिल्ली में लॉकडाउन से गुरुग्राम में लोगों को होगी परेशानी

वहीं गुरुग्राम के उद्योगपतियों की मानें तो गुरुग्राम में पहले ही प्रवासी मजदूर लॉकडाउन की आशंकाओं के कारण पलायन करने को मजबूर हो चले हैं वहीं अब दिल्ली में लॉकडाउन के आदेशों के बाद स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो सकती है.

इस मामले में दिल्ली से गुरुग्राम तक रोजाना सफर करने वाले उद्योगपति जतिन ग्रोवर की मानें तो जिले के छोटे एवं मंझले उद्योग पहले ही आर्थिक मंदी की चपेट में हैं, और अब फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया. इससे एक बार फिर काफी नुकसान होने वाला है.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काफी खतरनाक रूप ले रहा है. इसी के चलते दिल्ली में लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं कई जरूरी चीजों के लिए लॉकडाउन में छूट का प्रावधान भी रखा गया है, लेकिन उद्योग को जरूरी चीजों में नहीं रखा गया. उद्योग जगत को लोगों को ई-पास लेना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना: लॉकडाउन का पहला दिन, देखें अलग-अलग इलाकों से ग्राउंड रिपोर्ट

व्यापारी अनिल कुमार ने बताया कि दिल्ली से कच्चे माल की सप्लाई भी बड़े तौर पर की जाती है. ऐसे में आने वाले दिनों में व्यापारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.दिल्ली सरकार ने बहुत सी चीजों में छूट भी दी जाएगी ऐसे आदेश भी जारी किए हैं, लेकिन नौकरीपेशा लोगों के लिए क्या कुछ व्यवस्था की जाएगी इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया. जिससे तमाम नौकरीपेशा लोगों के साथ-साथ उद्योगपतियों में असमंजस की स्थिति बनती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.