नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना नगर परिषद ने अरावली श्रृंखला पर बने फार्म हाउसों पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जनभर से अधिक फार्म हाउसों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. अरावली श्रृंखला में ये फार्म हाउस पूरी तरह से एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन कर रहे थे. टीम ने फार्म हाउस में की चार दीवारों को तोड़ा, उनमें बने छोटे कमरों को भी तोड़ दिया.
अरावली में अवैध निर्माण पर कार्रवाई
ये सभी फार्म हाउस अवैध रूप से निर्माण कर बनाए गए थे. जिस पर नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए इन सभी फार्म हाउसों की चारदीवारी और इसमें बने मकानों को ध्वस्त कर दिया. इस मौके पर परिषद की टीम के साथ वन विभाग और पॉल्यूशन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर सोहना तहसीलदार मौजूद रहे.
सोहना नगर परिषद परिषद के अंतर्गत आने वाले गांव रायसीना के अरावली पर्वत पर आधा दर्जनभर अवैध रूप से फार्म हाउस बने हुए हैं. जो एनजीटी के आदेशों का खुलकर उल्लंघन कर रहे हैं. इसी को लेकर सोहना नगर परिषद परिषद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जनभर से अधिक फार्म हाउस पीला पंजा चलाकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.
8 फार्म हाउसों पर चला पीला पंजा
नगर परिषद के एक्सईएन अजय पंघाल का कहना है कि करीब 8 फार्म हाउसों को 15 दिन पहले नोटिस दिया गया था. जिसके बाद परिषद ने ये बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में टीम को किसी भी विरोध का सामना नहीं करना पड़े अतिक्रमण हटाओ टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. वहीं इस तोड़ फोड़ के दौरान मौके पर पॉल्यूशन विभाग और वन विभाग की टीम भी मौजूद भी मौजूद रही.