नई दिल्ली/गुरुग्राम: प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मानेसर और इसके साथ लगते दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम बनाने के आदेश दिए है. यानी अब गुरुग्राम नगर निगम के बाद अब मानेसर को भी नगर निगम बनाया जाएगा.
गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डवलवपमेंट अथॉरटी के सीईओ और अतिरिक्त मुख्य सचिव वी एस कुंडू की माने तो मानेसर और इसके साथ लगते ग्रामीण इलाकों को बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने में दिक्कतें आ रही थी. जिसको देखते हुए सीएम खट्टर ने मानेसर के आसपास नया गुरुग्राम बसाने यानी नगर निगम बनाये जाने की घोषणा की है और इसको लेकर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. वी एस कुंडू का कहना है कि आईएमटी बनने के बावजूद जिस स्तर की बुनियादी सुविधाएं यहां होनी चाहिए थी.
उस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर यहां बनाया नहीं जा सका था और अब मानेसर को नगर निगम बनाये जाने की घोषणा के बाद इन्हीं इलाकों में विकास कार्य असानी से हो सकेंगे. मानेसर के नगर निगम बनने के बाद प्रदेश में नगर निगमा की संख्या 10 की बजाय 11 हो जाएगी. वहीं मानेसर को नगर निगम बनाये जाने के पीछे सरकार की मंशा करोड़ों रुपये के टेक्स के साथ-साथ पंचायतों की जमीन और पंचायती राशि पर भी मानी जा रही है जो कि नगर निगम बनने के बाद सीधी सरकारी खातों में जानी तय है.