नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना महामारी के बीच अब ब्लैक फंगस भी अपने पैर पसार रहा है. हरियाणा में भी लगातार इसके नए मामलों की पुष्टि हो रही है. सरकार ने ब्लैग फंगस को अधिसूचित रोग भी घोषित कर दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में अभी तक ब्लैक फंगस के करीब 70 मामले दर्ज हुए हैं.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि क्योंकि ये सभी के लिए नया है तो अभी इसकी दवाई की काफी कमी है. उन्होंने कहा कि दवाई की कमी को केंद्र सरकार के साथ बात करके पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि अभी हरियाणा में 4 अस्पतालों में इस बीमारी का इलाज किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये भी कहा कि ब्लैक फंगस की दवाइयां बहुत महंगी है और सभी जगह ये आदेश दे दिए गए हैं कि डॉक्टर के परामर्श पर ही दवाइयां दी जाए. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस की व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया गया है.
सीएम ने किया 100 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन
बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुग्राम में कोविड अस्पताल के उद्घाटन के लिए पहुंचे. सीएम ने 100 बेड के अस्थाई कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देख सरकार लगातार अस्थाई अस्पताल बनाने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर-38 के ताऊ देवी लाल स्टेडियम के अंदर 100 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है. इस अस्पताल में 80 ऑक्सीजन बेड होंगे और 20 बेड आईसीयू वेंटीलेटर के लिए होंगे. यहां 24 घंटे डॉक्टर्स की टीम मौजूद रहेगी.
ये भी पढे़ं- हरियाणा सरकार ने ब्लैक फंगस को घोषित किया अधिसूचित रोग, जानें क्या हैं लक्षण और बचाव के उपाय