नई दिल्ली/गुरुग्राम: दिल्ली से गुरुग्राम के सबसे चर्चित सहारा मॉल को हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सील कर दिया है. गुरुग्राम के एमजी रोड स्थित सहारा मॉल को प्रदूषण फैलाने के आरोप में सील किया गया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, साल 2018 में सहारा मॉल से सीवर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से प्रदूषण विभाग ने सैंपल लिए थे जिसकी रिपोर्ट फेल आई. उसके बाद मॉल प्रबंधन की तरफ से कहा गया था कि कुछ महीने में इसे ठीक कर लिया जाएगा और ढाई लाख रुपये की फीस भी जमा कराई गई थी.
इसके बावजूद सहारा मॉल प्रबंधन की तरफ से कोई सुधार नहीं किया गया. जिसके बाद मार्च 2020 में प्रदूषण विभाग की तरफ से दोबारा सैंपल लिए गए जिसकी रिपोर्ट भी फेल आई. उसके बाद अब प्रदूषण विभाग की तरफ से मॉल को सील कर दिया गया, लेकिन यहां सबसे ज्यादा परेशानी दुकानदारों को झेलना पड़ रही है.
दुकानदारों पर आर्थिक संकट
जहां लॉकडाउन के दौरान 3 महीने दुकानें बंद थी और पहले से ही दुकानदार आर्थिक संकट से जूझ रहे थे. वहीं अब मॉल सील होने के बाद दुकानदारों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. एक दुकानदार का कहना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना की वजह से मात्र 16 से 17 फीसदी लोग ही मॉल में आ रहे हैं और धीरे-धीरे अब लोगों की मॉल में आवाजाही शुरू हुई है और अब मॉल सील हो गया.
मॉल प्रबंधन की गलती का शिकार हुए दुकानदार
दुकानदारों का ये भी कहना है कि वो हर महीने मोटी रकम मेंटेनेंस के लिए देते हैं, लेकिन मॉल प्रबंधन मेंटेनेंस के नाम पर कुछ नहीं कर रहा है. प्रदूषण विभाग के अधिकारी कुलदीप का कहना है कि अब सहारा मॉल की तरफ से रिपोर्ट दी जाएगी कि उन्होंने प्लांट ठीक करा लिया है, तब जांच करने के बाद दोबारा ढाई लाख रुपये फीस जमा कराने पर मॉल को खोला जाएगा. वहीं प्रदूषण विभाग इस बाबत फरीदाबाद पर्यावरण कोर्ट में अब मामला दर्ज करने भी जा रहा है.